Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी होंगे 2019 में नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी होंगे 2019 में नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार!

 

नई दिल्ली । कांग्रेस ने एक आज एक समारोह में राहुल गांधी को आधिकारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी। इसके साथ ही अब कांग्रेस में 'राहुल राज' का आगाज हुआ है। समारोह में शामिल हुई पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस दौरान जहां राहुल के लिए पिछले दिनों हुए हमलों से और अधिक परिपक्व होने की बात कहीं। गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर और तीखे प्रहार किए। इस दौरान सोनिया गांधी समते वहां मौजूद सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस के नए युवा युग की शुरुआत होने की बात कही। वहीं दबी जुबान में कई नेताओं ने राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने और अभी से इसके लिए रणनीति पर काम करने के संकेत दिए। हालांकि इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी कुछ ऐसे ही संकेत दे चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शुरू हुआ राहुल राज, मां-बेटे ने जमकर भाजपा पर साधा निशाना

बदल गए राहुल गांधी

पिछले कुछ समय तक अपने बयानों में कई बड़ी चूक कर देने वाले राहुल गांधी के भाषणों में अब ज्यादा तीखा पन नजर आने लगा है। पिछले गुजरात चुनाव में जहां भाजपा की ओर से कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करने वालों की एक फौज खड़ी थी, वहीं राहुल गांधी ने अकेले ही अपने दम पर हिमाचल और गुजरात में भाजपा की लहर को थामने का काम किया है। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान भी राहुल गांधी ने सधी हुई भाषा में भाजपा पर काफी तीखे हमले किए। 

ये भी पढ़ें- उत्तर-पूर्व के दौरे पर मिजोरम पहुंचे पीएम, किया पनबिजली परियोजना का उद्घाटन

भाजपा के खिलाफ एकजुट होंगी सभी पार्टियां

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। देश में भाजपा की लहर अभी भी कायम होने पर अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति में भी बदलाव करना शुरू कर दिया है। अमूमन सभी राजनीति दलों में अब नई पीढ़ी के नेताओं ने कमान संभाल ली है। ऐसे में इन दलों के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम करने को कहा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर अब आगामी लोकसभा चुनावों में वह नरेंद्र मोदी के सामने पीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

ये भी पढ़ें- सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर तानी बंदूक, हुआ निलंबित, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले राहुल...


- राहुल बोले- एक बार आग लग जाती है, तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल है. बीजेपी के लोगों को यही समझाता हूं कि एक बार आग लग जाएगी तो उसे बुझाना मुश्किल। 

- कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता इस आग को बुझाने के लिए अहम काम कर सकता है.

 -राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं। 

 - विरोधियों का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि 'वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं। कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जोड़ने की बात करती है।'

-गुस्से की राजनीति से हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. नफरत को नफरत से प्यार से हराएंगे।

- राहुल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज देश भर में गूंजेगी।  हर कार्यकर्ता मेरा परिवार है और हम उनके लिए लड़ेंगे। 

-भाजपा कांग्रेस मुक्त की बात करती है. लेकिन हम भाजपा मुक्त भारत की बात नहीं करेंगे। वे हमारे लोग हैं, लेकिन हम उनसे सहमत नहीं है। 

- राजनीति सेवा के लिए है। इसे सेवा के भाव से करें। आज की राजनीति लोगों के हित में नहीं है, आज लोगों को कुचलने की राजनीति हो रही है। 

- पार्टी के लिए अपने विजन का संकेत देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ग्रैंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाएंगे।  

Todays Beets: