Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाषण पढ़ते वक्त जब कांपने लगे थे सोनिया गांधी के हाथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाषण पढ़ते वक्त जब कांपने लगे थे सोनिया गांधी के हाथ

नई दिल्ली । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लंबे समय बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को देखने को मिलीं। मौका था पार्टी के नए निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष का आधिकारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष मनोनीत करने का। इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष मारते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश में भय का माहौल है। आज जितनी बड़ी चुनौती है, उतनी शायद पहले कभी नहीं थी, आज संवैधानिक मूल्यों पर हमला हो रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। सोनिया गांधी ने बताया कि जब उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला तब पार्टी के चुनौतीपूर्ण वक्त था। जब मुझे अध्यक्ष चुना गया और मैंने पहला भाषण दिया तो मैं घबराई हुई थी, यहां तक कि मेरे हाथ कांप रहे थे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी होंगे 2019 में नरेंद्र मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार!

सोनिया के अतीत का दर्द उकेरा

बता दें कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस में आज से राहुल युग की शुरुआत हो गई है। सोनिया गांधी ने शनिावार को कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित समारोह में बतौर अध्यक्ष अपना अंतिम भाषण दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथों में आ गई। हालांकि अपने अंतिम भाषण में सोनिया गांधी ने जहां अपने अतीत के दर्द को उकेरा, वहीं राहुल को आशीर्वाद भी दिया। 

ये भी पढ़ें- सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर तानी बंदूक, हुआ निलंबित, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

राहुल गांधी मेरा बेटा है


पार्टी मुख्यालय में समारोह को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा- राहुल मेरा बेटा है, उसकी तारीफ करना उचित नहीं लगता।  पहले उन्होंने परिवार में हिंसा देखी, फिर राजनीति में उसने व्यक्तिगत हमले झेले, जिसने उन्हें और मजबूत और निडर बनाया है।  मुझे राहुल की सहनशीलता पर गर्व है। सोनिया गांधी ने इस दौरान राजनीतिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में बदलाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा- कांग्रेस में सुधार की जरूरत है। पार्टी को अपने अंतर्मन में देखकर आगे बढ़ना पड़ेगा और दुरुस्त करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें- उत्तर-पूर्व के दौरे पर मिजोरम पहुंचे पीएम, किया पनबिजली परियोजना का उद्घाटन

कांग्रेस का मकसद शोहरत नहीं देश

इसी क्रम में सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सत्ता या शोहरत पाना नहीं है, बल्कि देश है। अगर हम अपने उसूलों पर खरे नहीं उतरेंगे, तो आम जनता का साथ नहीं पाएंगे। ये नैतिक लड़ाई है, इसलिए हर त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। 

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में शुरू हुआ राहुल राज, मां-बेटे ने जमकर भाजपा पर साधा निशाना 

Todays Beets: