Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ही निकला केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला , नए वीडियो ने 'आप' के दावे खारिज किए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ही निकला केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला , नए वीडियो ने

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को रोड शो में थप्पड़ मारने वाले युवक की पहचान को लेकर नई नई बातें सामने आ रही हैं। सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान थप्पड़ मारने वाले युवक सुरेश चौहान का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में नजर आ रहा है । इस नए वीडियो से साफ होता है कि सुरेश पहले भी आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल की रैलियों और जनसभाओं में पहले भी शामिल होता रहा है । केजरीवाल ने खुद सुरेश को भाजपा का कार्यकर्ता करार देते हुए भाजपा पर हमले का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने भी सुरेश को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता करार दिया है । बहरहाल, इस सब के बाद केजरीवाल के इस थप्पड़ कांड में नई कहानी नजर आ रही है ।

पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से कर प्रियंका बोलीं- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मारे शख्स को खुद सीएम ने भाजपाई करार देते हुए हमले के पीछे भाजपा की साजिश करार दिया था । हालांकि दिल्ली पुलिस ने हमलवार को आप कार्यकर्ता बताया था। इस पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्रालय के दबाव में बयान देने की बात कही थी , लेकिन अब सुरेश चौहान का नया वीडियो सामने आने के बाद यह बात तो साफ नजर आ रही है कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा रहा है ।

सुप्रीम कोर्ट का विपक्ष को बड़ा झटका , VVPAT पर 21 दलों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर CJI बोले- एक ही मामले को बार-बार क्यों सुनें

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि थप्पड़ मारने का आरोपी सुरेश नाम का यह युवक कबाड़ी का काम करता है और वह आप पार्टी का समर्थक है तथा इसकी रैलियों और बैठकों में बतौर आयोजक काम करता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है ।


विदित हो कि थप्पड़ कांड के समय केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो में हिस्सा ले रहे थे. तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें चांटा मार दिया था ।

 

 

 

Todays Beets: