Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CBSE RESULT - 10वीं परीक्षा परिणाम में एक बार 4 टॉपर, सबको मिले 500 में से 499 अंक, टॉपर में दो दिव्यांग भी

अंग्वाल संवाददाता
CBSE RESULT - 10वीं परीक्षा परिणाम में एक बार 4 टॉपर, सबको मिले 500 में से 499 अंक, टॉपर में दो दिव्यांग भी

नई दिल्ली । सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में कुल 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए। इस बार खास बात यह रही कि परीक्षा को इस बार एक बच्चे ने नहीं बल्कि 4 बच्चों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं। चारों परीक्षार्थियों के 99.8 फीसदी अंक आए हैं। हालांकि सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी वह 4 बजे तक परिणाम की घोषणा करेगा, लेकिन बाद में बोर्ड ने  दोपहर 1.30 ही रिजल्ट घोषित कर दिया।  हालांकि अगल ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो पिछली बार की तुलना में इस बार रिजल्ट कम रहा है।  पिछले साल बोर्ड परीक्षा में ओवरऑल 90.95 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 

छोटे शहरों के बच्चे आगे

बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा टॉप करने वाले छात्रों में गुरुग्राम के डीपीएस स्कूल के प्रखर मित्तर , बिजनौर की आरपी पब्लिक स्कूल की रिमझिम अग्रवाल , शामली के स्कॉटिश स्कूल की नंदनी गर्ग और कोच्चि की भवन विद्यालय की श्रीलक्ष्मी हैं। इन चारों ने इस बार संयुक्त रूप से टॉपर की पोजिशन पाई है। इन चारों के 500 में से 499 अंक आए हैं। 

लड़कियों ने बाजी मारी

सीबीएसई की 10वीं में इस बार भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम यूं तो 86.7 रहा, लेकिन इस बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी । इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा , जबकि 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं ।


टॉपर में दो दिव्यांग भीइस दौरान एक अन्य खास बात ये रही कि इस बार टॉप करने वालों में दो दिव्यांग विद्यार्थी भी हैं। 

अनुष्का पांडा- सनसिटी गुरुग्राम- 489 अंक

सान्या गांधी- उत्तम स्कूल गाजियाबाद- 489 अंक

सोम्यदीप प्रधान- जेएनवी धनपुर, उड़ीसा- 484 अंक

Todays Beets: