Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक हत्याकांड - 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड , सीएम योगी ले रहे पल पल की जानकारी , UP में धारा 144 लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक हत्याकांड  - 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड , सीएम योगी ले रहे पल पल की जानकारी , UP में धारा 144 लागू

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश में माफिया रहे अतीक अहमद को उसके भाई अशरफ के साथ शनिवार रात मौत के घाट उतार दिया गया है । पुलिस घेरे में मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पहुंचे दोनों भाइयों को पत्रकार बनकर आए तीन युवकों ने ढेर कर दिया । इस मामले के बाद सीएम योगी ने एक हाई लेवल बैठक करते हुए इस मामले में दोषी पाए जाने वाले 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है । इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है । 

न्यायिक जांच के आदेश

सीएम योगी इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी करने के साथ ही इस मामले की पल पल की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही इस घटना के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है । 

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

यूपी पुलिस के एक आला अफसर ने साफ कर दिया है कि इस मामले को लेकर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए जो इस घटनाक्रम से जुड़े पोस्ट पर नजर रखेगी । 

कानपुर में हाई अलर्ट


इस हत्याकांड के बाद कानपुर समेत यूपी के कुछ शहरों में हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है । इसके साथ ही लखनऊ में कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । इसके साथ ही मेरठ , मुरादाबाद , समेत कुछ अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है । 

सियासी बयानबाजी तेज

इस पूरे घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक बार फिर से सियासत को गर्म करने वाला बयान दिया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये । दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है । एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के दोषी है । वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा -जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं , उस समाज में इंसाफ और कोर्ट का क्या काम । 

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पुष्ण पाप का हिसाब इसी जन्म में होता है । 

Todays Beets: