न्यूज डेस्क । पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तानी नेटवर्क को जिंदा करने की फिराक में लगे भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका है । खबर मिल रही है कि पूरे देश के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर लंदन भागने की फिराक में थी । अब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है । ऐसी खबरें हैं कि उसने पुलिस नजरबंद कर सकती है । उसे एयरपोर्ट पर लंदन जाने से ऐसे समय में रोका गया है जब पूरे देश की पुलिस अमृतपाल सिंह को खोज रही है । इस खालिस्तानी समर्थक को लेकर भी बीच बीच में खबर आ रही हैं कि वह विदेश भाग सकता है ।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किरणदीप कौर अमृतसर एयरपोर्ट से बर्मिंघम भागने की फिराक में थी । इसी कारण वह गुरुवार सुबह अमतृसर एयरपोर्ट पहुंची थी । इस बीच किसी ने इसकी सूचना एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी , जिन्होंने उसे पहले तो फ्लाइट लेने से रोका । इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है ।
असल में किरणदीप कौर पर भी खालिस्तानी समर्थकों को फंडिंग करने का आरोप है । इसके साथ ही उसके पति अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया हुआ है , जिसे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भी विदेश भागने की फिराक में लगा हुआ है ।