Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैदी नंबर 17052'' अतीक अहमद साबरमती जेल में लगाएगा झाड़ू , भैंस को धोने के साथ करेगा बढ़ई का काम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैदी नंबर 17052

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया में राज करने वाला गैंगस्टर अतीक अहमद आज गुजरात की साबरमती जेल में बंद है । उसके खिलाफ अभी भी यूपी के अलग अलग थानों में 100 से ज्यादा केस लंबित हैं । भले ही एक समय उसके नाम से प्रशासनिक अफसरों से लेकर पुलिस के अफसरों तक को डर लगता था , लेकिन आज साबरमती जेल में वह मात्र कैदी नंबर 17052 बनकर रह गया है । इतना ही नहीं उसे जेल में झाड़ू लगाने के साथ ही बढ़ई का काम करने को दिया गया है । इसी क्रम में उसे जेल में भैंसों को भी धोना हैं । इस काम के लिए उसे प्रतिदिन 25 रुपये मिलेंगे । 

उमेशपाल हत्याकांड में मिली है सजा

यूपी में उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को हाल ही में गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। प्रयागराज कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है । इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को इस केस से बरी कर दिया था । केस का फैसला आने के बाद अतीक को दोबारा साबरमती जेल भेज दिया गया ।

जेल में काम का मिलेगा मेहनताना


विदित हो कि उमेश पाल अपहरण केस में सजा सुनाए जाने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने अतीक को झाड़ू लगाने से लेकर फर्नीचर बनाने तक काम दिया है । साथ ही वह भैंसों को भी धोने का काम करेगा। इसके लिए अतीक को जेल प्रशासन की ओर से मेहनताना भी दिया जाएगा। उसे हर दिन काम के लिए 25 रुपये दिए जाएंगे । 

अतीक का परिवार पुलिस के शिकंजे में 

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी रहा है । वहीं, इस केस में अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है । पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अतीक की पत्नी फरार हो गई है , जिसपर इनाम भी रखा गया है । गत 24 फरवरी को उमेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी ।

Todays Beets: