Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रामलीला मैदान में फैली गंदगी देख राम सेना समेत जुट गए सफाई अभियान में

अंग्वाल संवाददाता
रामलीला मैदान में फैली गंदगी देख राम सेना समेत जुट गए सफाई अभियान में

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान लोगों को पसंद आने लगा है। लोग अपनी ओर से कदम बढ़ाते हुए स्वच्छ भारत के मिशन में जुटने लगे हैं। हालिया घटनाक्रम मेरठ का है। यहां के जीमखाना क्लब में रामलीला का आयोजन होता है, लेकिन पिछले दिनों बारिश के दौरान मैदान पर आई गंदगी को जब अनुरोध के बावजूद स्थानीय निगम कर्मियों ने ठीक नहीं किया तो अपने पात्रों की वेशभूषा में ही 'राम सेना' समेत रामलीला से जुड़े लोगों ने ही मैदान की सफाई का जिम्मा उठाया। इन सभी ने पूरे मैदान को कुछ ही घंटों में चमका दिया। रामलीला के इन किरदारों की भूमिका की जहां अब शहर में चर्चा हो रही है, वहीं निगम प्रशासन के खिलाफ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

बता दे कि मेरठ के जीमखाना क्लब स्थित मैदान पर पिछले कई सालों से रामलीला का मंचन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार भी रामलीला आयोजित हुई है। लेकिन हाल में हुई बारिश के चलते मैदान पर काफी गंदगी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मैदान पर गंदगी देखकर निगम कर्मचारियों को सफाई के लिए कहा गया, लेकिन बहुत देर तक निगम कर्मी वहां सफाई के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे में 'राम की सेना' समेत रामलीला के अन्य पात्र खुद ही सफाई अभियान में जुट गए। 


इन लोगों ने हाथों में झाड़ू ली और लग गए मैदान की सफाई करने। हालांकि भगवान के किरदारों में उतरे इन लोगों को देख आम आदमी भी इनके साथ जुट गए और कुछ ही देर में इन लोगों ने पूरा मैदान साफ कर दिया। रामलीला कमेटी के सदस्यों और पात्रों की इस भावना को देखने वालों ने वहां इन लोगों को लिए जमकर तालियां बजाई। 

Todays Beets: