Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में खिला कमल, 5 उम्मीदवारों के खिलाफ नहीं उतरा कोई 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में खिला कमल, 5 उम्मीदवारों के खिलाफ नहीं उतरा कोई 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव के पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के 5 उम्मीदवारों का जीतना तय है। खबरों के अनुसार नामों की स्क्रूटनी करने के बाद पता चला कि इनके खिलाफ किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल ही नहीं किया है। बता दें कि घाटी में अनुच्छेद 35 ए के मसले को लेकर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ऐसे में मैदान में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा ही हैं। स्थानीय खबरों के अनुसार आतंकियों के द्वारा दी जा रही धमकी भी लोगों के चुनाव में हिस्सा न लेने की बड़ी वजह है। 

गौरतलब है कि आतंकियों ने चुनाव से पहले ही कई जिलों के पंचायत घरों में आग लगा दी थी। आतंकियों ने स्थानीय नौजवानों को एसपीओ, पुलिस या सेना में भर्ती न होने और कार्यरत लोगों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। धमकी के बाद आतंकियों ने 4 स्पेशल पुलिस आॅफिसर (एसपीओ) को अगवा कर लिया था जिनमें 3 की हत्या कर दी गई थी और 1 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। वहीं दूसरी ओर राज्य में अनुच्छेद 35 ए को खत्म करने की बात को लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियां, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। 


ये भी पढ़ें - आम आदमी ही नहीं पीएम भी जूझ रहे हैं काॅल ड्राॅप समस्या से, दिए तकनीकी समाधान निकालने के निर्देश

यहां बता दें कि दोनों पार्टियों के मैदान से हटने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला होना है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन स्क्रूटनी करने के बाद भाजपा के 5 उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने पर्चा ही दाखिल नहीं किया। ऐसे में इनकी जीत तय है और सिर्फ नामों की औपचारिक घोषणा की जानी है। इनमें देवसार म्यूनिसपल कमेटी से सतीश कुमार जुत्शी, अच्छाबल म्यूनिसपल कमेटी से उर्मिला बाली और रिशव बाली, कुलगाम म्यूनिसपल कमेटी से ज्योति गोसानी और बबलू गोसानी शामिल हैं।  

Todays Beets: