Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चांदनी चौक में आयकर विभाग का छापा, साबुन की दुकान के नीचे मिले 300 प्राईवेट लाॅकर, 30 करोड़ बरामद 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चांदनी चौक में आयकर विभाग का छापा, साबुन की दुकान के नीचे मिले 300 प्राईवेट लाॅकर, 30 करोड़ बरामद 

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक साबुन और सूखे मेवे की दुकान के बेसमेंट में  300 प्राईवेट लाॅकर होने का खुलासा हुआ है। फिलहाल आयकर विभाग के द्वारा 100 लाॅकरों को खोला जा चुका है और वहां से करीब 30 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। अभी बाकी के 200 लाॅकरों को खोलना बाकी है। बताया जा रहा है कि इस छोटी दुकान के नीचे इतनी बड़ी संख्या में लाॅकरों को क्यों बनाया गया था इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा है। पुलिस अब हवाला ट्रांजेक्शन के साथ अन्य एंगल से भी इसकी जांच में जुट गई है। फिलहाल वहां बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि आयकर विभाग को 5 नवंबर को इन लाॅकरों के बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद वहां छापा मारा गया। अब आयकर विभाग के अधिकारी हर रोज आकर यहां लाॅकरों को खोलकर उसमें रखे गए रुपये को गिन रहे हैं। फिलहाल 300 में से 100 लाॅकरों को खोला जा चुका है और उनमें से 30 करोड़ रुपये निकाले जा चुके हैं। खबरों के अनुसार जिन लोगों की रकम के बारे में पता चला है उनमें से कुछ से पूछताछ भी की जा रही है। 


ये भी पढ़ें - आयकर विभाग की मिलीभगत से फरार हुआ नीरव मोदी!, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यहां बता दें कि चांदनी चौक के इस छोटी से दुकान के बेसमेंट में इतनी बड़ी संख्या में लाॅकरों को क्यों बनाया गया है इस गुत्थी को पुलिस सुलझा नहीं पाई है। अब बाकी के 200 लाॅकरों को खोलना बाकी है। पुलिस अब यहां से मिली रकम को लेकर हवाला ट्रांजेक्शन, आतंकी फंडिंग और अन्य एंगल से भी जांच में जुट गई है। 

Todays Beets: