Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार के गोदाम में चूहों ने एक बार फिर छलकाए ‘जाम’, पी गए सैंकड़ों लीटर शराब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार के गोदाम में चूहों ने एक बार फिर छलकाए ‘जाम’, पी गए सैंकड़ों लीटर शराब

पटना। बिहार में अपराधियों के साथ चूहे भी बेखौफ हो गए हैं। राज्य में शराबबंदी होने के बाद भी सैंकड़ों लीटर शराब चूहे पी गए। कैमूर जिले के गोदाम में बिहार के अलग-अलग इलाकों में पकड़े गए अवैध शराब के जखीरे को रखा गया था, जब उसे नष्ट करने के लिए निकाला गया तो उसके पहले और बाद के हिसाब में 10 रुपये कस अंतर पाया गया। बता दें कि राज्य में चूहों के द्वारा शराब पी जाने का दूसरा मामला है। 

गौरतलब है कि राज्य के उत्पादन विभाग ने साल 2016 से लेकर अभी तक पकड़े गए शराब के जखीरे को कैमूर जिले के गोदाम में रखा गया था। बताया जा रहा है कि शराब को नष्ट करने से पहले हिसाब लगाया गया तो उसमें पहले के मुकाबले 10 हजार रुपये का अंतर आया जिसके बाद पता चला कि जो शराब कम है वह चूहों ने पी ली है।

ये भी पढ़ें -पुलिस की करतूतों पर ‘अपने’ ही हुए योगी पर हमलावर, कहा- पैसे लेकर हत्या कर रही है 


यहां आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने 11 हजार लीटर शराब को नष्ट किया है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताया जा रहा है। मजिस्ट्रेट के सामने शराब की बोतलों को रोलर से नष्ट किया गया। नष्ट किए गए शराब में देशी विदेशी के अलावा बीयर भी शामिल है। इस बारे में एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह का कहना है कि शराब के कार्टन को नष्ट कर दिया गया है और इसका भौतिक सत्यापन चल रहा है कि चूहों ने कितनी शराब नष्ट की है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल पाएगा।

गौरतलब है कि साल 2017 में भी बिहार में जब्त करीब 9 लाख लीटर से अधिक की शराब चूहे पी गए थे। खबर की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए थे। उस समय बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर खूब बहस हुई थी।  साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर चला था।

Todays Beets: