Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्वी दिल्ली में कुत्ते पालने के शौकीन सावधान, बढ़ने वाले हैं पंजीकरण फीस  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्वी दिल्ली में कुत्ते पालने के शौकीन सावधान, बढ़ने वाले हैं पंजीकरण फीस  

नई दिल्ली। अगर आप पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और कुत्ते पालने के शौकीन हैं तो संभल जाएं। पूर्वी दिल्ली में पालतु कुत्तांे का पंजीकरण फीस 10 गुना महंगा होने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अब सालाना पंजीकण फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की जाएगी। इस प्रस्ताव को स्थाई समिति की बैठक में पास कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने खास नस्ल वाले कुत्तों के अवैध प्रजनन पर रोक लगाने की मांग पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 की धारा 399 के तहत कुत्तों के (पंजीकरण एवं उनके नियंत्रण) को लेकर नीति में बदलाव करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए स्थायी समिति के पटल पर प्रस्ताव रखा गया। इसमें कहा गया कि कुत्ते पालने के शौकीन लोगों को पंजीकरण सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराई जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को सदन मंे पेश किया जा चुका है वहां से हरी झंडी मिलते ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ये होंगी पंजीकरण प्रक्रिया

- पंजीकरण फीस 50 रुपये से बढ़कर 500 रुपये होगी।

- कुत्ता पालने वाले मालिक का नाम।

- पंजीकरण करते हुए कुत्ते की तस्वीर अपलोड करनी होगी।


- कुत्ते की नस्ल, आयु और लिंग भी आवदेन पत्र में भरना होगा।

- पंजीकरण की वैधता के साथ कुत्ते का टोकन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा।

- पंजीकरण 1 अप्रैल से 31 मार्च तक एक साल की अवधि के लिए वैध होगा जो कि कुत्ते के रेबीज विरोधी टीकाकरण की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा।

- गलत जानकारी पर पंजीकरण को रद्द करने का भी प्रावधान है।

- कुत्ते के गले में चेन या पट्टा लगाना अनिवार्य होगा।

-अवैध प्रजनन पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड से जवाब मांगा है। 

Todays Beets: