Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अगर रिश्ते में नहीं बची है कोई गुंजाइश तो तुंरत मिलेगा तलाक  

अंग्वाल संवाददाता
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अगर रिश्ते में नहीं बची है कोई गुंजाइश तो तुंरत मिलेगा तलाक  

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि जब पति-पत्नी के बीचे रिश्ते सुधरने की जरा भी गुंजाइश न रह जाए तो दोनों की आपसी सहमति से तुंरत तलाक की इजाजत दी जा सकती है। शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे मामले में आपसी सहमति से दी गई अर्जी के बाद छह महीने की कूलिग ऑफ पीरियड की अनिवार्यता को खत्म किया जा सकता है। न्यायमूर्ति आर्दश कुमार गोयल और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड की कानूनी बाध्यता को हटाते हुए कहा कि उद्देश्य विहीन शादी को लंबा खिंचने और दोनों पक्षों की पीड़ा बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। 

यह भी पढ़े- रेयान के मालिकों की अग्रिम जमानत का विरोध करेंगे प्रद्युम्न के पिता , बॉम्बे हाईकोर्ट में सुन...

हालांकि वैवाहिक संबंध को बरकार रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए लेकिन जब दोनों पक्षों पर इसका कोई असर न हो तो उन्हें नया जीवन शुरू करने का विकल्प देना ही बेहतर होगा। पीठ ने कहा, हमारा मानना है कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा बी(2) में वर्णित छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड अनिवार्य नहीं है बल्कि यह एक निर्देशिका है। ऐसे मामलों के साक्ष्य और परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अदालत अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि अदालत को यह भी लगना चाहिए दोनों पक्षों के बीच सुलह के बिल्कुल आसार नहीं है। 


यह भी पढ़े- आईएस के गिरफ्त से छुड़ाए गए फादर टॉम, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी 

सुप्रीम कोर्ट मे इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की है किस तरह आपसी सहमति पर तलाक की अर्जी दायर करने के एक बफ्ते बाद कूलिंग ऑफ पीरियड को खत्म करने का आवेदन दाखिल किया जा सकता है। नियम के मुताबिक, पति पत्नी आपसी सहमति से तलाक की अर्जी तब दाखिल कर सकते हैं, जब वे एक वर्ष से अलग रह रहे हों। पीठ ने कहा, कि एक वर्ष बाद तलाक की अर्जी दी जाती है और इसके बाद सुलह के सभी प्रयास विफल रह जाते हैं तो दोनों पक्ष बच्चों की कस्टडी, निर्वाह वहन आदि मामला सुलक्ष चुका हो तो तलाक में देरी का कोई कारण नहीं है। 

Todays Beets: