Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिजली गुल होने पर मंत्री जी ने ली नैतिक जिम्मेदारी, पद से दिया इस्तीफा

अंग्वाल संवाददाता
बिजली गुल होने पर मंत्री जी ने ली नैतिक जिम्मेदारी, पद से दिया इस्तीफा

ताइवान। भारत के हर हिस्से में अमूमन पावर कट एक आम समस्या है। घंटों बिजली का ना आना आम बात है और खास बात ये कि जनता इस बिजली कट को अपनी दिनचर्या का हिस्सा मानती है। अगर आपसे ये कहा जाए कि बिजली कटौती होने पर किसी मंत्री जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो शायद आप चौंक जाएंगे। चौंकना लाजमी भी है क्योंकि भारत जैसे देश में बड़े बड़े घाटाले और कांड कर चुके नेता अपने आप को हमेशा पाक-साफ की बताते हैं और उनके खिलाफ प्रचार को दूसरे दलों की साजिश। लेकिन बिजली कटौती पर मंत्री जी ने इस्तीफा तो दिया ही है, हालांकि मंत्री जी भारत के नहीं बल्कि ताइवान के हैं। जहां तकनीकी खामी के चलते कुछ घंटे बिजली कटौती किए जाने से अपराध बोध का महसूस करने पर वहां के आर्थिक मामलों के मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़े-  एक महीने तक घने और खतरनाक जंगलों में रहकर भी जिंदा निकली लापता लड़की

चलिए पूरा मामले को विस्तार से बताते हैं। असल में मंगलवार शाम को ताइवान के लाखों घरों, मॉल, दुकानों और ऑफिसों की बिजली शाम के समय गुल हो गई। इसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। कारण सामने आया कि बिजली संयत्र का जनरेटर खराब गया था, जिसके चलते यह समस्या पैदा हुई थी। इस पूरी घटना से शर्मसार हुए आर्थिक मामलों के मंत्री ली चिह कुंग ने अपनी गलती मानी। उन्होंने बाद में एक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपनी गलती माफी की मांगी और पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण से जुड़े संबंधित दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई के लिए कह दिया गया है।


यह भी पढ़े- बेटे हिमांशु की मौत पर रोते हुए पिता की गुहार, एलजी साहब...दिल्ली में बंद करवा दो...ये सुपरबाइक

हालांकि बाद में सरकारी बयान में यह बात भी कही गई कि संचालन संबंधी एक तकनीकी खामी के चलते देश के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस विद्युत संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते कई लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा।

Todays Beets: