Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'आप'  नेता ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- पार्टी आलाकमान हम पर थोपते हैं अपने गलत फैसले

अंग्वाल न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ । एक समय देश की राजनीति में छा जाने वाली आम आदमी पार्टी इस समय अपने ढलान पर नजर आ रही है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धीरे-धीरे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से गतिरोध के चलते पार्टी छोड़ देना या उन्हें पार्टी से निकाल देने के बाद अब पार्टी के आलाकमान पर खुलेआम सवाल उठने लगे हैं। पिछले साल पंजाब में पार्टी ने अपनी दमदार एंट्री की थी और अकाली जैसी पुरानी पार्टी को पीछे छोड़ते हुए मुख्य विपक्षी दल बनी। लेकिन अब पंजाब में भी फूट बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों  कई राज्यों में विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में से पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेसी नेता द्वारा 'आप' नेता को बुरी तरह हराया। इस पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी साख खोई है । उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी के आला नेताओं को अपने फैसले लेने का अधिकार नहीं है। हाईकमान अपने गलत फैसले भी हमपर थोपता है। हमें अपने फैसले लेने की आजादी नहीं है।

उपचुनाव में आप नेता को महज 1900 वोट

आप की पंजाब इकाई के नेता सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि-  पिछले चुनावों में हम पंजाब के मुख्य विपक्षी दल बनकर सामने आए थे। आम आदमी पार्टी ने हाल में हुए शाहकोट उपचुनाव में अपना प्रतिनिधि उतारा था। इस सीट पर पिछली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 40 हजार वोट मिले थे लेकिन इस बार पार्टी के उम्मीदवार को महज 1900 से वोट मिले हैं। इससे साफ होता है कि पार्टी ने पंजाब में अपनी साख खोई है। केजरीवाल की माफी का भी चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा ।

ये भी पढ़ें - लोन विवाद में फंसी ICICI बैंक की MD चंदा कोचर छुट्टी पर गईं, स्वतंत्र जांच शुरू होने के बाद बैंक बोर्ड ने दिया था सुझाव


अपने हिसाब से काम करने की आजादी नहीं

खेहरा ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में जो आम आदमी पार्टी पिछले साल तक मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही थी, अब उसकी साख गिर रही है। हम राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बन गए थे, लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रही। आप की राज्य इकाई को अपने फैसले लेने की इजाजत नहीं है। हमें दिल्ली में पार्टी के आलाकमान की ओर से आने वाले फैसलों को ही मानना पड़ता है। हमें राज्य में अपने हिसाब के काम करने की आजादी नहीं हैं ।  पार्टी आलाकमान हम पर अपने फैसले थोपते हैं।

ये भी पढ़ें - एमपी समेत 7 राज्यों की जनता हो जाए तैयार, शनिवार से सब्जियां मिलेंगी महंगी, दूध की आपूर्ति होगी बाधित, जानिए क्या है कारण

Todays Beets: