Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कोर्ट की प्रशासन को हिदायत, कहा-राम रहीम के कोर्ट में पहुंचने में देरी न हो, जरूरत पड़े तो लोगों पर बल प्रयोग करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कोर्ट की प्रशासन को हिदायत, कहा-राम रहीम के कोर्ट में पहुंचने में देरी न हो, जरूरत पड़े तो लोगों पर बल प्रयोग करें

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम का काफिला पंचकुला में सीबीआई कोर्ट की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इस दौरान उनके काफीले में मौजूद गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर हैं। बाबा के काफीले में शामिल करीब 800 गाड़ियों में से तीन गाड़ियों तेजी से आगे बढ़ने की होड़ में एक दूसरे टकरा गईं, हालांकि इस हादसे के किसी के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना नहीं है। वहीं बाबा का काफीला गाड़ियों के एक सैलाब के साथ कोर्ट की ओर बढ़ रहा है। इस बीच कोर्ट ने साफ कर दिया है कि बाबा के समर्थक में पहुंच रहे लोगों को पूरी तरह रोका जाए, किसी भी तरह की अराजकता नहीं फैलने दी जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि बाबा के साथ कोई भी नेता न पहुंचे। बहरहाल इस सब के मद्देनजर पूरे हरियाणा-पंजाब को हाई -अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही बता दें कि इस समय पंचकूला में 1.5 लाख से ज्यादा डेरा समर्थक पहुंचे हुए हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने वहां अर्द्धसैनिक बल की 150 टुकड़ियां भेजी हैं। 

बल प्रयोग कर हटाएं लोग

इस दौरान कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है कि वह किसी भी सूरत में सड़क पर मौजूद लोगों को हटाए, इस दौरान अदजालत की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए और लोगों को अराजकता करने से रोका जाए। कोर्ट ने साफ किया कि पुलिस प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे, जिससे राम रहीम को कोर्ट में पहुंचने में देरी न हो। कोर्ट ने कहा कि इसके लिए जरूरत पड़े तो बल प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें - तीन तलाक की जंग जीतने वाली मुस्लिम महिलाओं को समाज से सुनने पड़ रहे हैं अपशब्द...

सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ाई

राम रहीम पर फैसले के बाद की स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके सरकारी आवास के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - साध्वियों के यौन शोषण समेत साधुओं को नपुंसक बनाने के लगे हैं बाबा राम रहीम पर आरोप...जानें विवादों से भरे किस्से


डेरा समर्थकों ने की काफिला रोकने की कोशिश

इससे पहले सिरसा से निकलने के दौरान डेरा के कई समर्थकों ने बाबा का काफिला रोकने की कोशिश की लेकिन बड़ी संख्या में गाड़ियों को काफिले को रोकने में नाकाम रहे। इस दौरान कई समर्थक बेहोश हो गए, जिसने सुरक्षा बलों और उनके साथियों ने सड़कों से हटाया। इससे इतर कैथल में भारी संख्या में पहुंचे बाबा समर्थकों ने बाबा का कोर्ट जाने का रास्ता रोकने के लिए सड़कों पर लेटना शुरू कर दिया, जिसके चलते उनका काफिला समय से कोर्ट में नहीं पहुंच सके। 

ये भी पढ़ें - नासा आसमान में करेगा करिश्मा, बनाए जाएंगे चमकते कृत्रिम बादल 

दोपहर 2:30 बजे आएगा फैसला

बता दें कि यौन शोषण के मामले में आज दोपहर 2.30 बजे पंचकुला में सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले के मद्देनजर पूरे पंजाब-हरियाणा में हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं। पहले फरीदाबाद और गुड़गांव में भी इस सब के चलते फोन-कॉल, समेत इंटरनेट सेवाएं बंद करने की बात सामने आई थी लेकिन बाद में दोनों शहरों में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद नहीं किए जाने के फैसले पर सहमति बनी है। 

 

Todays Beets: