Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगगुरू बाबा रामदेव योग सिखाने के बाद अब खाना भी खिलाएंगे, ‘पौष्टिक’ के नाम से खोला पहला रेस्त्रां 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगगुरू बाबा रामदेव योग सिखाने के बाद अब खाना भी खिलाएंगे, ‘पौष्टिक’ के नाम से खोला पहला रेस्त्रां 

चंडीगढ़। योगगुरू बाबा रामदेव योग और आयुर्वेदिक सामानों की बिक्री के बाद अब होटल उद्योग में भी अपना कदम रख दिया है। उन्होंने ‘पौष्टिक’ के नाम से अपना पहला रेस्त्रां चंडीगढ़ के करीब जीरकपुर इलाके में खोला है। इस रेस्त्रां में पूरी तरह से शाकाहारी भोजन मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस होटल का डिजाइन भी बाबा रामदेव ने खुद ही तैयार किया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसे काफी आधुनिक रूप तैयार दिया गया है। हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है।

बाबा रामदेव ने डिजाइन किया रेस्त्रां

आपको बता दें कि बाबा रामदेव अपने पतंजलि ब्रांड को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए आयुर्वेदिक सामानों के बाद उन्होंने खाद्य पदार्थों को भी बाजार मंे उतारा। अब वे होटल के कारोबार में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने चंडीगढ़ के जीरकपुर इलाके में ‘पौष्टिक’ के नाम से अपना पहला रेस्त्रां खोला है। रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के मुताबिक रेस्त्रां के मेन्यू कार्ड से लेकर सीटिंग तक की व्यवस्था बाबा रामदेव के निर्देशों के आधार पर किया गया है। रेस्त्रां के अंदर का डिजाइन पूरी तरह से लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसमें खाना खाते समय आप को घर जैसा अनुभव होगा।

खाने में मिलेंगी ये सभी चीजें

आपको बता दें कि रेस्त्रां में आने वाले लोगों को पनीर टिक्का से हनी चिल्ली पोटेटो, तंदूरी वेज पेलेटर और लौकी के कबाब मिलेंगे। जिनमें घर जैसा जायका होगा।


शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा

पौष्टिक रेस्टोरेंट में शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा। बड़ी बात यह है कि यहां आने वाले ग्राहकों को आयुर्वेद पद्धति पर खरा उतरने वाला खाना ही मिलेगा। पौष्टिक रेस्टोरेंट की थीम पूरी तरह घरेलू स्टाइल में की गई है। इस रेस्त्रां में उपयोग होने वाले बर्तन मिट्टी और तांबे के हैं। वहीं, लाइटिंग से लेकर डिजाइन में पुरी तरह से पतंजलि ब्रांड की झलक मिलती है। 

 

होटल के अंदर खोला गया है रेस्टोरेंट 

रेस्त्रां में आने वाले लोगों को दिए जाने वाले मेन्यू कार्ड पर आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव का फोटो लगाया गया है। इस कार्ड में लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए हैं। यह एक होटल के अंदर में खोला गया है। यह होटल बलटाना क्षेत्र के कलगीधर इनक्लेव में है। रेस्टोरेंट में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीर के साथ उनके संदेश भी लगे हुए हैं। 

Todays Beets: