Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में DM जमुई की पत्नी घर के बाहर धरने पर बैठी, कहा- ससुसाल वाले कहते हैं मैं छोटे कपड़े पहनी हूं अंग्रेजी बोलती हूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में DM जमुई की पत्नी घर के बाहर धरने पर बैठी, कहा- ससुसाल वाले कहते हैं मैं छोटे कपड़े पहनी हूं अंग्रेजी बोलती हूं

पटना । अमूमन आपने सरकारी अफसरों के घर-ऑफिस के बाहर लोगों को धरने पर बैठा देखा होगा, लेकिन तब क्या हो जब किसी जिले के जिलाधिकारी साहब की पत्नी खुद डीएम साहब के खिलाफ धरने पर बैठ जाएं। जी हैं, ऐसा ही हुआ है बिहार में जमुई जिलाधिकारी के साथ। जमुई के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी वत्सला सिंह अपनी मां के साथ मिलकर डीएम साहब के घर के बाहर धरने पर बैठ गई हैं। वह डीएम आवास में प्रवेश करने की कोशिश कर रही लेकिन सुरक्षा बल उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे। इसके विरोध में वह घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई थी, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हटा लिया है। अब खबर सामने आ रही है कि पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, जिसमें डीएम साहब की पत्नी का कहना है कि मुझ पर ससुराल वाले आरोप लगाते हैं कि मैं  अंग्रेजी में बात करती हूं और छोटे कपड़े पहनती हूं। 

वैवाहिक विवाद है दोनों के बीच

असल में , डीएम साहब के घर के बाहर धरने पर बैठी वत्सला सिंह पाटलिपुत्र इलाके के एक बड़े व्यापारी परिवार की बेटी हैं। 26 वर्षीय वत्सला की शादी 2005 में धर्मेंद्र कुमार के साथ हुई थी। इन दिनों धर्मेंद्र कुमार जमुई के डीएम पद पर तैनात है। डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठी वत्सला का कहना है कि उनके पति ने उनके खिलाफ तलाक की अर्जी लगाई है लेकिन ऐसा क्यों किया है, बता नहीं रहे हैं। वत्सला का कहना है कि मेरे ससुराल वाले भी हमेशा उन्हीं का पक्ष लेते हैं। मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि मैं छोटे कपड़े पहनती हूं और अंग्रेजी में बात करती हूं।

3 साल भी नहीं निभा रिश्ता

जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र कुमार और वत्सला की शादी 11 मार्च 2015 को हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच गतिरोध बढ़ने लगे। दो साल बाद तक रिश्तों में खटास इस तरह बढ़ गई कि धर्मेंद्र कुमार ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन तक कर डाला। मार्च 2018   में धर्मेंद्र कुमार ने पटना के पारिवार कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर इस समय सुनवाई चल रही है।


सुलह की कोशिश कर रही हूं...

डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठी वत्सला का कहना है कि मैं लंबे समय से अपनी पटरी से उतरी शादीशुदा जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन धर्मेंद्र कोई मदद नहीं करते न ही कोई पहल। हमारे बीच सुलह करवाने के लिए परिवार कोर्ट समेत राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई बार हमें बुलाया , मैं पहुंची लेकिन वह एक बार भी नहीं आए।

मैं कोर्ट के आदेश का पालन करुंगा

इस मामले में जब डीएम धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि क्योंकि मैंने अपनी ओर से इस मामले को कोर्ट में डाला हुआ है, इसलिए इस मामले में मेरा कुछ कहना ठीक नहीं। मैं इस बारे में कोई बात नहीं कर सकता। मैं कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा। 

Todays Beets: