Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खट्टर बोले-मेरी सरकार ने अपना काम अच्छे से किया, राम रहीम से कोई डील नहीं, इस्तीफा मांगने वाले मांगते रहें

अंग्वाल संवाददाता
खट्टर बोले-मेरी सरकार ने अपना काम अच्छे से किया, राम रहीम से कोई डील नहीं, इस्तीफा मांगने वाले मांगते रहें

नई दिल्ली /चंडीगढ़ । राम रहीम के समर्थकों द्वारा पंचकुला में हिंसक प्रदर्शन करने और इस सब को रोक पाने में असफल साबित होने वाली हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। हालांकि हमने पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि राज्य सरकार की इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद खट्टर को पद से नहीं हटाया जाएगा और हुआ भी वही। अमित शाह से मुलाकात के बाद बाहर निकले खट्टर ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान किया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जताई। कहा, जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने राम रहीम से कोई डील नहीं की थी।

असल में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा पंचकुला कोर्ट के राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद जमकर हंगामा किया था। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान राम रहीम समर्थकों ने सैकड़ों वाहन फूके तो कई सरकारी दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में करीब 32 लोगों की मौत हुई, जबकि सैकड़ों घायल हुए। इस सब से पहले राम रहीम समर्थकों के धारा 144 लगी होने के बावजूद पंचकुला में प्रवेश करने और हिंसा की तैयारी के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खट्टर सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले को निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सही ठहराया था। 


इस पूरे कांड के बाद बुधवार सुबह खट्टर अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद मनोहर लाल आत्मविश्वास से भरे दिखे। मनोहर ने हिंसा पर अमित शाह को रिपोर्ट भी सौंपी है। उनके घर के बाहर निकलने के बाद खट्टर ने कहा कि मैंने कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान किया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जताई। कहा, जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया।

Todays Beets: