Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किराया वृद्धि मुद्दे पर मंगू सिंह पर होगी कार्रवाई! दिल्ली सरकार ने पत्र लिख दी चेतावनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किराया वृद्धि मुद्दे पर मंगू सिंह पर होगी कार्रवाई! दिल्ली सरकार ने पत्र लिख दी चेतावनी

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के किराये को लेकर दिल्ली सरकार और मेट्रो चीफ मंगू सिंह के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगू सिंह को चेतावनी भरे एक पत्र में लिखकर साफ किया कि अगर वह  डीएमआरसी बोर्ड की बैठक में दिल्ली सरकार के रुख को सही तरीके से पेश नहीं करेंगे तो सरकार को मौजूदा नियम-कायदों के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

बता दें कि दिल्ली सरकार मेट्रो किराये में वृद्धि के खिलाफ है, जबकि दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह साफ कर चुके हैं कि यह किराया वृद्धि होकर रहेगी क्योंकि किराया वृद्धि का फैसला पहले ही लिया जा चुका है। इस सब के बीच अब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने मंगू सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सरकार के रुक को प्रमुखता से नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएमआरसी बोर्ड में दिल्ली सरकार पांच निदेशक के चुनती है। बाद में केंद्र सरकार से विचार-विमर्श करके आपको मेट्रो का एमडी पद पर चयन किया गया है। सरकार की ओर से नामित किए जाने वाले एमडी को दिल्ली सरकार के रुख का समर्थन करना ही होता है। लेटर में कहा गया है कि अगर डीएमआरसी बोर्ड की मीटिंग में दिल्ली सरकार के स्टैंड को ठीक तरीके से नहीं रखा जाएगा तो सरकार को मौजूदा नियम- कायदों के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 


सरकार का कहना है कि अगर 10 अक्तूबर से किराये में वृद्धि फेयर फिक्सेशन कमिटी की सिफारिशों के खिलाफ है। कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक किराया बढ़ोतरी में कम से कम एक साल का गैप होना चाहिए और इस साल पांच महीने के अंतराल पर दूसरी बार किराये में बढ़ोतरी की जा रही है और दिल्ली सरकार इसके सख्त खिलाफ है। 

Todays Beets: