Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुड़िया गैंगरेप में नया मोड़, थाने के भीतर हुई आरोपी की हत्या, साथी आरोपी ने की हत्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुड़िया गैंगरेप में नया मोड़, थाने के भीतर हुई आरोपी की हत्या, साथी आरोपी ने की हत्या

शिमला।

शिमला के कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। इस  मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की थाने के भीतर उसी के दूसरी साथी ने हत्या कर दी। इससे अब यह मामला और उलझता जा रहा है। पुलिस हिरासत में आरोपी की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें— बेटियों की जिद के आगे झुकी दिल्ली सरकार, स्कूलों के समायोजन के आदेश लिए वापस

पुलिस के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को कोटखाई थाने में रखा गया है।  मंगलवार रात 12 बजे के करीब आरोपी सूरज की दूसरे आरोपी राजू के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। राजू ने पहले सूरज सिर जमीन पर पटका और गला घोंटकर उसे मार डाला। दोनों में झगड़ा किस बात पर हुआ, यह जांच का विषय है। बता दें कि सूरज नेपाली मूल का था।

ये भी पढ़ें— शशिकला को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का खुलासा करने वाली DIG जेल डी रूपा का तबादला


इस हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि जिस समय हत्या हुई, उस समय पुलिस क्या कर रही थी, सूरज को बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया। यह भी सवाल है कि कहीं सूरज मामले में कुछ ऐसा खुलासा तो नहीं करने वाला था, जो राजू नहीं चाहता था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें— अगली नवरात्रि से उत्तर प्रदेश के मंदिरों में मिलेंगी गाय के दूध से बनी मिठाइयां, सरकार बना रही है योजना

शिमला के पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने इस वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तथ्य जांच में सामने आएंगे कि क्यों हत्या की गई व किसने की। इस बीच, पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला भेज दिया है।

 

Todays Beets: