Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली के होटल में पंखे से लटका मिला युवक-युवती का शव, नाबालिग युवक ने ओयो रूम से बुक करवाया था कमरा

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली के होटल में पंखे से लटका मिला युवक-युवती का शव, नाबालिग युवक ने ओयो रूम से बुक करवाया था कमरा

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल में कपल (लड़का-लड़की) की लाश पंखे से लटकी मिली है। घटना की जांच के बाद फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है। लड़के की उम्र 17 साल बताई जा रही है और वह कक्षा 12 का छात्र था। दोनों ने होटल रूम ओयो एप के जरिए बुक किया था। कमरे में किसी तरह के जबरन घुसने के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी ऐंगल से मामले की जांच पड़ताल की जा  रही है।

द्वारका के सेक्टर 17 में एक कपल ने 1.30 बजे के करीब दिन में एंट्री की थी। पुलिस का कहना है कि चेक-इन के बाद से ही दोनों रूम में थे। पुलिस को होटल स्टाफ की तरफ से शाम 5.30 बजे पुलिस को फोन आया। स्टाफ का कहना है कि कई बार बेल बजाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला, जिस वजह से कुछ गलत होने की आशंका लगने लगी।  डीसीपी सुरेंद्र कुमार का कहना है, स्टाफ के कई बार बेल बजाने और दरवाजा पीटने के बाद भी जब रूम नहीं खोला गया तो तुरंत मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और जब हमने दरवाजा खोला तो दोनों को पंखे से लटका पाया।


पुलिस ने सीआरपीसी की धारा के तहत शुरुआती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। होटल रूम लेने के वक्त जमा किए दोनों के आईडी कार्ड को सीज कर लिया है। दोनों मृतकों के परिवार को इस बारे में सूचित किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। ऐसा लग रहा कि शायद आत्महत्या की योजना काफी पहले ही बनाई गई थी। जांच में अधिकारी ने बताया, नाबालिग लड़का जनकपुरी का रहना वाला है और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। गुरुवार को वह घर से टयूशन पढ़ने की बात कहकर निकला और सेक्टर 17 के मेट्रो स्टेशन पर उसकी मुलाकात लड़की से हुई। गुरुवार को ही घर नहीं लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों ने रिपोर्ट करवाई थी।

होटल में जमा किए लड़की के आई कार्ड से उसके घरवालों की जानकारी जुटाई जा रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का मानना है कि शायद दोनों के बीच रिश्ता था, जिसे दोनों सबसे छुपा कर रखना चाहते थे। दोनों के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

Todays Beets: