Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मध्यप्रदेश में भी हो सकती है शराबबंदी! नर्मदा के 5 किलोमीटर के दायरे में नहीं मिलेगी शराब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश में भी हो सकती है शराबबंदी! नर्मदा के 5 किलोमीटर के दायरे में नहीं मिलेगी शराब

भोपाल। बिहार की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी लागू हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश शराबबंदी लागू करने वाला तीसरा राज्य होगा। गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशपर्व के मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी सराहना की थी। इसके बाद से ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस तरफ काफी सक्रिय हो गए हैं। नर्मदा स्वच्छता अभियान के मौके पर उन्होंने नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की घोषणा की है। 

शिवराज ने गिनाई बुराइयां

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश में शराब के मुद्दे को लेकर रैलियां कर रहे हैं। आपको बता दें कि अपनी रैली के दौरान शिवराज सिंह ने शराब से होने वाले नुकसान के बारे में भी बता रहे हैं। उन्होंने यह कहा कि इससे परिवार टूट जाते हैं। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराब से फैलने वाली सामाजिक बुराइयों को देखते हुए ही नर्मदा किनारे स्थित सभी शराब दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है, चाहे वो बेदगत, बुधनी या होशंगाबाद हो। हालांकि मुख्यमंत्री के इस ऐलान से कुछ लोगों को हैरानी जरूर हुई लेकिन जनसभा में मौजूद महिलाओं ने इसका जोरदार समर्थन किया। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार को शराब पर आबकारी कर के जरिए 7300 करोड़ सालाना मिलते हैं। 

शराब ठेकेदारों को रखनी होगी नाम की सूची


यहां आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। राज्य की नई आबकारी नीति के तहत शराब बेचने वाले दुकानदारों को शराब खरीदने वालों की सूची बनाकर रखनी होगी। इसके साथ ही शराब की बोतलों पर ‘शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ जैसी चेतावनियां भी लिखनी पड़ेंगी। टीवी पर किसी भी तरह के शराब का विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। स्कूलों की किताबों में भी इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। 

पुलिस कर रही है अध्ययन

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में शराब पर पूरी पाबंदी भी लगा सकती है। अधिकारी का कहना है कि शराबबंदी लागू करने के बाद अपराध की दरों में होने वाली वृद्धिदर के बारे में पता लगाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की टीम बिहार और गुजरात के दौरा कर रही है। टीम के अध्ययन के बाद राज्य सरकार मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर निर्णय ले सकती है। हालांकि राज्य के वित्तमंत्री मलैया ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की संभावना से इंकार किया है। अब देखना यह होगा कि क्या मध्यप्रदेश शराबबंदी लागू करने वाला तीसरा राज्य बन सकता है! 

Todays Beets: