Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य सम्पत्ति विभाग के नोटिस के बाद , मायावती ने किया सरकारी बंगला खाली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य सम्पत्ति विभाग के नोटिस के बाद , मायावती ने किया सरकारी बंगला खाली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्य सम्पति विभाग के नोटिस के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर असर दिख रहा है। उस के माध्य नजर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 6, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली कर बंगले की चाबी को स्पीड पोस्ट से राज्य संपत्ति अधिकारी को भेज दी है।

 मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि बंगले की चाबियों को इसलिए स्पीड पोस्ट से भेजा गया, क्योंकि अवर अभियंता ने चाबी लेने से इंकार कर दिया था। मेवालाल गौतम ने कहा कि अवर अभियंता ने यह कह कर चाबी और पत्र लेने से माना कर दिया कि कब्जा लेने का काम अवर अभियंता लोक निर्माण करता है इसलिए चाबी और पत्र वह नहीं ले सकते हैं। इस बात से नाराज होकर मायावती ने चाबी और पत्र राज्य संपत्ति अधिकारी को स्पीड पोस्ट से भेज दी।


मायावती ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर बंगले में रखी चीजों के बारे में भी बताया है। मायावती ने कहा है कि 23 दिसम्बर 2011 को बतौर मुख्यमंत्री उन्हें यह बंगला दिया गया था, उस समय इस बंगले में जनरेटर, पंखे, एसी, साउंड सिस्टम, टयूबलाइट, फायर फाइटिंग सिस्टम, ट्रासफार्मर, बिजली पैनल लगे हुए थे, जो अब भी अच्छी स्थिति में वैसे ही लगे हुए हैं और इस के अलावा उन्हें कोई भी चीज नहीं दी गई थी।        

Todays Beets: