Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अखिलेश बीबी-बच्चों की कसम देने पर मिलने तो आए पर मेरी बात नहीं सुनी, अब मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा- मुलायम सिंह

अंग्वाल संवाददाता

अखिलेश बीबी-बच्चों की कसम देने पर मिलने तो आए पर मेरी बात नहीं सुनी, अब मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा- मुलायम सिंह

नई दिल्ली/ लखनऊ । समाजवादी पार्टी के भीतर मचा घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह ने कभी बार गतिरोध खत्म हो जाने का दावा किया लेकिन सोमवार को खुद ही अपने और बेटे के बीच जारी गतिरोध को जनता के सामने रख दिया। उन्होंने कहा-मैंने बीबी-बच्चों का हवाला देते हुए उसे मिलने के लिए तीन बार  बुलाया था। वह इस पर आया तो पर मेरी बात शुरू होने से पहले ही वहां से चला गया। अगर वह मेरी नहीं सुनेगा तो मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ुंगा।

दूसरों के हाथों में खेल रहा

अपना दर्द मीडिया के सामने रखते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि मेरा बेटा दूसरे के हाथों में खेल रहा है। वह रामगोपाल के इशारे पर काम कर रहा है। अखिलेश हमारा बेटा है लेकिन मुझे मालूम नहीं था कि वह विरोधियों के साथ मिल जाएगा। असल में अखिलेश ने जो किया है उससे संदेश गया है कि वह मुसलमान विरोधी है। बहरहाल, अब सूबे के मुख्यमंत्री और हमारे बेटे अखिलेश को सोचना पड़ेगा कि वह अपने पिता का साथ दे या रामगोपाल का।


मैं पार्टी और साइकिल को बचाऊंगा

मुलायम सिंह ने इस दौरान कहा कि हम लोग फिर बहुमत की सरकार बनाएंगे और माइनॉरिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यूपी में पहली बार बस्ती बसाई गई थी वो हमने बसाई थी। उन्होंने कहा, मैं अपनी पार्टी और साइकिल को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं। हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग साइकिल के चुनाव चिन्ह को लेकर जो भी तय करेहा हम उसे स्वीकार करेंगे। 

Todays Beets: