Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हमारे पास विकास का मजबूत इतिहास, कुछ लोग जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं - PM मोदी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हमारे पास विकास का मजबूत इतिहास, कुछ लोग जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं - PM मोदी

बिलासपुर । एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले आचार संहिता लगने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कई साल तक बिलासपुर में काम किया है। छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के धान का कटोरा है। यहां पर कबीर को मानने वाले लोग हैं, जो शांति का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें बार बार अपनी सेवा करने का मौका दिया है। इसका कारण प्रदेश की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा गठजोड़ होना है। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से आह्वान किया कि इस समय पहले चरण का मतदान हो रहा है, लोग अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि बम-बंदूक का दम दिखाने वालों को वोट से जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहाै कि हमारे पास विकास का मजबूत इतिहास है, हर तराजू पर जिसे तोला जा सकता है, जिसे हर मानदंड से मापा जा सकता है, हमने हर कसौटी पर विकास के मुद्दे पर परिणाम हासिल किए हैं, परिवर्तन हासिल किया है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि कुछ लोग जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं। अब ऐसे लोग हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं। 

 


बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 1952 के बाद से हर चुनाव परिवार, जाति, मेरे-तेरे के नाम पर लड़ा गया. लेकिन भाजपा ने चुनाव के एजेंडे को बदला, हमने जाति, ऊंच-नीच को छोड़ विकास को अपना मुख्य एजेंडा बनाया। विरोधियों को समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा का मुकाबला कैसे करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी बताएं कि क्या कारण था कि छत्तीसगढ़ जब मध्यप्रदेश का हिस्सा था तो दोनों ही बीमारू राज्य थे। अगर छत्तीसगढ़ नया बनने के बाद भी उनके पास रहता तो शायद आज जैसा बनाने में 50 साल लग जाते। उनकी राजनीति सिर्फ एक परिवार से शुरू होती है और उसी परिवार में खत्म होती है. हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है और उनकी जिंदगी को बदलती है।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं। राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। 

Todays Beets: