Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री से सम्मानित छात्रा के साथ गैंगरेप , कोचिंग से लौटते वक्त किया था तीन युवकों ने अगवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री से सम्मानित छात्रा के साथ गैंगरेप , कोचिंग से लौटते वक्त किया था तीन युवकों ने अगवा

रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी में रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही प्रधानमंत्री मोदी से सम्मानित और राष्ट्रपति से पुरस्कृत एक छात्रा ने अपने साथ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती के अनुसार, कोचिंग से लौटते वक्त तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके बाद उससे साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। कुकृत्य को अंजाम देने से पहले इन युवकों ने पीड़िता को जबरन नशीला पदार्थ भी पिलाया था। बहरहाल, शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

महेंद्रगढ़ के कनिना में है कोचिंग

बता दें कि युवती इन दिनों रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही है, जिसके लिए वह महेंद्रगढ़ के कनिना स्थित एक कोचिंग सेंटर में जाया करती थी। गुरुवार को कोचिंग से लौटते वक्त तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। 

 


राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया था सम्मानित

पीड़िता की मां के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टॉप करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युवती को सम्मानित किया था। पीड़िता की मां ने इस घटना पर कहा कि - मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं। वहीं 26 जनवरी की परेड में शामिल होने पर उसे राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया गया है। 

पुलिस पर अनदेखी का आरोप

वहीं पीड़िता की मां ने इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गुरुवार को हुई गैंगरेप की घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। 

Todays Beets: