Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM नीतीश कुमार अपने घर में ऊंचाई पर CCTV कैमरा लगवाकर मेरी जासूसी करवा रहे हैं- तेजस्वी यादव 

अंग्वाल संवाददाता
CM नीतीश कुमार अपने घर में ऊंचाई पर CCTV कैमरा लगवाकर मेरी जासूसी करवा रहे हैं- तेजस्वी यादव 

पटना । राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे और इन दिनों पार्टी के मुख्य नेता के रूप में राजनीति में अपनी पकड़ बना रहे तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार तेजस्वी ने एक ट्वीट करके सीएम पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस में ऊंचाई पर लगाए गए एस सीसीटीवी कैमरे की मदद से नीतीश कुमार उनकी हर हरकत पर नजर रखने की साजिश रच रहे हैं। तेजस्वी ने इस आरोप के साथ ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है।

 

तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री आवास के तीन तरह सड़क है। जबकि पूरब दिशा की तरफ उनका सरकारी आवास है। सीएम नीतीश कुमार ने बाकि तीन तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत नहीं समझी है, मगर मेरे घर की तरह एक ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है,  ताकि वह विरोधियों पर नजर रख सकें। 


 

इसके साथ ही तेजस्वी ने सवाल पूछा कि जब सीएम आवास की पूरब दिशा में सुरक्षा के लिए स्थाई चेक पोस्ट बनी हुई है तो फिर उसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की क्या जरूरत है। ट्वीट में तेजस्वी ने सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की विरोधियों पर सीसीटीवी से नजर रखने की यह ओछी हरकत कोई काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में दिनों दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है, लेकिन सीएम साहब विरोधियों की जासूसी करवाने में व्यस्त हैं। अब ऐसे में जनता की सुरक्षा का ख्याल कौन रखेगा।

तेजस्वी ने कहा कि सीएम को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। अब वह चाहें तो अपने लिए और सुऱक्षा व्यवस्था का प्रबंध कर सकते हैं, लेकिन अपने घर में इतनी ऊंचाई पर सीसीटीवी कैमरा लगाना हमारी निजता का उल्लंघन है। 

Todays Beets: