Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब तेजस्वी यादव हुए 'लापता', रघुवंश प्रसाद बोले- विश्वकप देखने तो नहीं चले गए , अपनों के निशाने पर आए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब तेजस्वी यादव हुए

पटना । राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों कहा हैं। पिछले कुछ दिनों से वह न तो मीडिया में आए हैं न ही पार्टी की किसी बैठक में नजर आए हैं। इस सब पर जब मीडिया ने राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी सदन में विपक्ष के नेता को लेकर कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि इन दिनों तेजस्वी यादव कहा हैं। उन्होंने कहा कि शायद वह विश्वकप क्रिकेट देखने के लिए इंग्लैंड गए हों । उन्होंने इस दौरान जोर देते हुए कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ पक्का मालूम नहीं कि वह कहां हैं, मैं तो सिर्फ एक अनुमान लगा रहा हूं ।

असल में बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के चलते 100 से ज्याद बच्चों की मौत पर जहां विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया है , वहीं कुछ लोगों ने राजद नेता तेजस्वी यादव के लापता होने का भी मुद्दा उठा दिया है । इस पर इन दिनों विपक्ष के नेता के तौर पर लोकसभा चुनावों में उभरकर आने वाले तेजस्वी यादव को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं।

इस सब पर लालू यादव के करीबी लोगों में शुमार रघुवंश प्रसाद ने इस दौरान कहा, वह बिहार हैं या देश के बाहर इसका पता करना चाहिए । लेकिन हमें उनकी स्थिति की सही जानकारी नहीं है । हम सिर्फ अनुमान लगा रहे हैं कि विश्व कप चल रहा है और सभी क्रिकेटर वहीं गए हुए हैं । हो सकता है कि वो भी विश्वकप देखने गए हों।


राज्य में इस बड़ी आपदा के मुद्दे को विपक्ष द्वारा सही तरीके से नहीं उठाने पर लोगों के निशाने पर राजद भी आ गई है । सोशल मीडिया पर एक धड़ा सरकार के साथ-साथ विपक्षी दलों से सवाल कर रहा है कि आखिर विपक्ष आक्रमक ढ़ंग से इस मुद्दे को क्यों नहीं उठा रहा है । राजद नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जहां चमकी बुखार को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल दाग रही हैं , वहीं उनके बेटे और विपक्ष के नेता के रूप में उभरकर सामने आ रहे तेजस्वी के इन दिनों लापता होने का मुद्दा भी उठने लगा है ।

न तो तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर कोई बयान ही जारी किया है न ही कोई ट्वीट किया है । पिछले कुछ दिनों से वह मीडिया से लेकर सक्रिय राजनीति से दूर हैं । 

 

Todays Beets: