Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेलंगाना में टीआरएस विधायक की दबंगई आई सामने, महिला की लात से पिटाई के बाद मामला दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तेलंगाना में टीआरएस विधायक की दबंगई आई सामने, महिला की लात से पिटाई के बाद मामला दर्ज

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी के नेता की दबंगई की खबर सामने आई है। में धर्मपल्ली मंडल परिषद के अध्यक्ष और टीआरएस नेता इमादी गोपी ने एक महिला से कथित तौर पर मारपीट की है। बताया जा रहा है कि निजामाबाद जिले में भूमि विवाद को लेकर यह घटना हुई थी। इस घटना का एक वीडियो भी इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इमादी गोपी ने उस महिला की छाती पर कितनी जोर से लात मारी है।  

गौरतलब है कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इमादी गोपी के लात मारते ही महिला जमीन पर गिर जाती है। मामले पर पुलिस का कहना है कि पहले महिला ने ही उन्हें चप्पल से मारा था। पुलिस के अनुसार यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा था जिसे लेकर गोपी और महिला के बीच मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है जिसके बाद गोपी ने भी जवाबी कार्रवाई में शिकायत दर्ज करवाई है।


ये भी पढ़ें - ‘योगीराज’ में भाजपा के विधायक भी नहीं सुरक्षित, नंद किशोर गुर्जर की गाड़ी पर बदमाशों ने की ताब...

गौर करने वाली बात है कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले साल गोपी ने उसे 33.72 लाख रुपये में एक भूमि बेची थी। इस पर एक मकान भी बना हुआ था। उसने कहा कि उसे अभी तक भूमि नहीं मिली है। गोपी ने उससे इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ जाने के बाद 50 लाख रुपये की भी मांग की और धमकी देने लगे। बताया जा रहा है कि महिला गोपी के घर पर जमीन की मांग करने गई थी जहां विधायक से उसकी बहस हो गई और उसने चप्पल से हमला कर दिया। इसके बाद नेता ने महिला की छाती पर जोरदार लात मार दी जिससे महिला नीचे गिर गई। अब उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है। 

Todays Beets: