Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bihar assembly election 2020 - फणनवीस भाजपा के प्रभारी बने, NDA -महागठबंधन में कई 'दरारें'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bihar assembly election 2020 - फणनवीस भाजपा के प्रभारी बने, NDA -महागठबंधन में कई

नई दिल्ली/पटना । Bihar assembly election 2020 - बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब सुबे में सियासी दलों ने अपनी और अपने गठबंधन को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है । सीटों के बंटवारे को लेकर इस समय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष के महागठबंधन में घटक दल टकराते नजर आ रहे हैं । भाजपा ने इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है । भाजपा ने भी गठबंधन के दलों को साफ कर दिया है कि वह 114 सीटों से कम पर राजी नहीं है ।  इससे इतर , बिहार कांग्रेस के कुछ बड़े नेता दिल्ली आकर पार्टी आलाकमान से सीटों के बंटवारे को लेकर बात करेंगे । पार्टी आलाकमान ने ही इन नेताओं को दिल्ली तलब किया है । 

पटना - मॉर्निंग वॉक के लिए निकले भाजपा नेता की कनपटी पर गोली मारकर हत्या , हाल में पार्टी में शामिल हुए थे

लोजपा को 27 सीटों का प्रस्ताव

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर , लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे । उन्होंने गठबंधन के मुखिया होने के नाते भाजपा से कहा था कि वह जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे पर अपना रुख साफ कर दे । अगर उन्हें 42 सीटों से कम दी गईं तो वह राज्य में जदयू के उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याक्षी उतारेंगे । राजग के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक जदयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोजपा को 27 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन इस पर बात बनी नहीं है। लोजपा के अंदरखाने से अभी भी 143 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही है ।

बिहार चुनाव - सीट बंटवारे से कांग्रेस नाखुश , पार्टी आलाकमान ने बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया

भाजपा के संकेत 114 से कम मंजूर नहीं

इस सबके बाद भाजपा ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि अगले दो से तीन दिन में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों का बंटवारा कर दिया जाएगा । पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान देवेंद्र फणनवीस को बिहार चुनावों के मद्देनजर पार्टी का प्रभारी बनाने का भी ऐलान किया । इस दौरान भाजपा की ओर से भी संकेत आ रहे हैं कि वह भी 114 सीटों से कम पर नहीं जाएगी ।

चिराग पासवान की जेपी नड्डा को खरी खरी ,  जल्द सीटों का बंटवारा करें, नहीं तो हम भी बन जाएंगे विरोधी


उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग हुए

इस सबके बीच विपक्ष के महागठबंधन से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के उपेंद्र कुशवाह ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है । उकुशवाहा ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की है । असल में सोमवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद भूदेव चौधरी आरजेडी में शामिल हो गए थे , जिससे कुशवाहा को बड़ा झटका लगा था । 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 - भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन PDA , पप्पू यादव बोले - अन्य दलों का भी स्वागत

कांग्रेस -राजद की गुत्थी भी नहीं सुलझी 

वहीं महागठबंधन के एक और बड़े दल कांग्रेस ने भी सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की है । सीटों के बंटवारे को लेकर राजद के साथ जारी गतिरोध के बीच पार्टी आलाकमान ने बिहार कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है । इस बीच खबर है कि राजद की ओर से कांग्रेस को 58 विधानसभा सीट और वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट देने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक इस फॉर्मूले पर हामी नहीं भरी है । वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्तांओं से सभी 243 सीटों पर चुनाव के लिए भी तैयार रहने को कहा है ।

बिहार चुनाव पर सियासी दलों के बीच ''पोस्टर वॉर'' , राजद पर दिया ''बिहार पर भार'' करार

छोटे दलों का भी समीकरण समझें

इसी क्रम में बिहार में सक्रिय कुछ छोटे दलों ने भी अपनी अलग ही रणनीति बनाई है। ये दल भी बड़ी पार्टियों में सेंध लगाने की योजना बना रहे हैं । जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) बनाने की घोषणा की । इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एम के फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसटीपीआई) और बीपीएल  मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) शामिल हुई है।   

Todays Beets: