Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

औषधीय गुणों से भरपूर हैं अपराजिता के फूल, जानें क्या हैं इनके फायदें 

अंग्वाल संवाददाता
औषधीय गुणों से भरपूर हैं अपराजिता के फूल, जानें क्या हैं इनके फायदें 

अगर आप दिनभर की भागदौड़ के बाद काफी थकान महसूस करते हैं ,तो आपको इस खास फूल के बारे जरूर जानकारी होनी चाहिए। अपराजिता नाम का ये फूल देखने में जितने सुंदर हैं। उतने ही इसके औषधीय फायदे भी हैं। यह नीले के फूल देखने बेहद ही आर्कषक होते हैं। आइए जानते हैं कैसे इस फूल का इस्तेमाल करके आप अपने आप को सेहतमंद रख सकते हैं।

मूड फ्रेश करती है इसकी चाय

 

 दिनभर की थकान मिटाने के लिए अपराजिता फूल से बनी चाय पीने से आप अपनी थकान चुटकियों में दूर करते सकते हैं। साथ ही यह आपके स्वस्थ्य को सही बनाए रखती हैं। इसे बनाने के लिए आप पानी गर्म करके उसमें एक चम्मच चीनी और एक फूल डाल दें। आप देखेंगे कि पानी का रंग बदल गया है और स्वाद के मामले में ये किसी भी ग्रीन टी को मात देती हैं ।

खाने में रंग के लिए इस्तेमाल करें

 

रंगबिरंगे चावल बनाने हो या फिर खाने का कलर चेंज करना हो इस फूल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए इस फूल को सूखाकर इसका पाउडर बना लें। अब जिस भी खाने का आपको रंग बदलना हो उसमें एक चम्मच इस पाउडर को मिला दें। आप देखेंगे कि खाने का रंग बदल गया है। साथ ही इसके रंग का आपकी सहेत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।


शरबत बनाने के लिए इस्तेमाल करें

 

अपराजिता के फूलों को सूखाकर इसका पाउडर बना लें। शरबत बनाते समय आप एक चम्मच इस फूल का पाउडर चीनी के साथ में मिलाए। चीनी और पाउडर को अच्छी तरह मिलाएं। आप देखेंगे कि पानी का रंग नीला हो गया है। अगर आप शरबत का रंग गुलाबी करना चाहते हैं तो इसमें एक नींबू भी निचोड़ लें। नींबू डालने से इसका रंग और बदल जाएगा।

खूबसूरती बढ़ाने के लिए

 

अपराजिता पौधे की जड़ को अक्सर त्वचा पर लेप बनाकर प्रयोग किया जाता है और इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। 

Todays Beets: