Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

व्यायाम करने से पहले पिएं चुकंदर का जूस, दिमाग रहेगा हमेशा जवान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
व्यायाम करने से पहले पिएं चुकंदर का जूस, दिमाग रहेगा हमेशा जवान

नई दिल्ली। अक्सर आपने सुना होगा कि व्यायाम करने के बाद जूस पीना चाहिए। इससे शरीर सेहतमंद होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्के-फुल्के व्यायाम से पहले चुकंदर का जूस आपके लिए कितना फायदा होता है। इससे सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आपका दिमाग जवान रहता है और डिमेंसिया के रोगियों के लिए भी बहुत लाभदायक है। चुकंदर का जूस पीने के और क्या हैं फायदे इसके बारे में जानते हैं। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में हुए शोध में इस बात का पता चला है। 

दिमाग को रखे जवान

गौरतलब है कि उत्तरी कैरोलिना की यूनिवर्सिटी में हुए शोध में यह पता चला कि चुकंदर का जूस पीने से आपके मस्तिष्क के वे हिस्से प्रभावित होते हैं जो आपकी भावनाओं और क्रियाओं को गति देता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि चुकंदर के जूस में नाइट्रिक आॅक्साइड होता है जो आपको व्यायाम करने में सहायक होता है और मस्तिष्क तक खून का संचार सामान्य बनाए रखने में मदद करता है।

आॅक्सीजन की पहुंच मुमकिन बनाता है


यह हमारे शरीर के उन हिस्सों में पहुंचने की ताकत रखता है, जहां ऑक्सीजन की जरूरत होती है या जो हाईपॉक्सिक होते हैं। हमारे शरीर में मस्तिष्क को भी ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इस शोध से ऐसे रोगियों को ठीक करने में मदद मिलेगी जिनका मस्तिष्क का संतुलन बिगड़ने के कारण शरीर के दूसरे अंगों का कामकाज प्रभावित होने लगता है। डिमेंसिया की शिकायत रहने वाले परिवारों के साथ इस तरह की घटना ज्यादा सामने आई है। 

व्यायाम से पहले चुकंदर का जूस

शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि करीब 50 मिनट ट्रेडमिल पर चलने वाले प्रतिभागियों ने व्यायाम से पूर्व चुकंदर का रस पिया और उनके मस्तिष्क का सामान्य स्तर पर देखने को मिला। चुकंदर के जूस के मामले में ही क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना 250 मिली लीटर चुकंदर का रस हमारे मस्तिष्क की सेहत के लिए काफी अच्छा रहेगा।  

Todays Beets: