Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कच्चा प्याज खाने के हैं अनगिनत फायदे, रोजाना करें इस्तेमाल और टेंशन से रहें दूर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कच्चा प्याज खाने के हैं अनगिनत फायदे, रोजाना करें इस्तेमाल और टेंशन से रहें दूर

नई दिल्ली। खाने में प्याज का तड़का न हो तो खाने का मजा ही खत्म हो जाता है लेकिन कच्चा प्याज खाने से अक्सर लोग कतराते हैं। उनका मानना है कि कच्चा प्याज खाने से मुंह से बदबू आती है पर क्या आपको पता है कि कच्चा प्याज खाने के कितने फायदे हैं अगर आप इसे जान जाएंगे तो इसे खाने से पीछे नहीं रहेंगे।

-प्याज खाने से गर्मियों में लू नहीं लगती है। इसका रस पीने और तलवों में मालिश करने से भी बहुत फायदा होता है।

-कच्चे प्याज के इस्तेमाल से बाल लंबे होते हैं। आप प्याज के रस को स्कैल्प में लगाएं और एक घंटे बाद हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें। प्याज में कई ऐसे तत्व भी होते हैं तो हमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। साथ ही त्वचा रोग संबंधी भी परेशानियों को दूर करते हैं। 

-गठिया बाय के दर्द से परेशान लोगों को भी प्याज काफी फायदा देता है। सरसों के तेल में प्याज का रस मिलाकर दर्द वाली जगह मालिश करें। ध्यान रखें कि यह मालिश लगातार करनी होगी तभी आपको फायदा नजर आएगा। 

-जो लोग पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए। खराब खानपान की वजह से गुर्दे में पथरी की समस्या हो जाती है। प्याज के रस में पथरी के दर्द से लड़ने की क्षमता होती है। रोजाना खाली पेट, प्याज के रस का सेवन करने से पथरी का दर्द समाप्त हो जाता है।


ये भी पढ़ें - नीचे बैठकर खाने के हैं बड़े फायदे, जानेंगे तो आप भी शुरू कर देंगे ऐसा करना 

-ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए प्याज वरदान होती होती है। इससे बीपी नियंत्रण में रहता है ऐसे में खाने के साथ कच्चा प्याज जरूर खाएं। कच्चा प्याज खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। प्याज का प्रयोग पुरुषों में यौन क्षमता को भी बढ़ाता है।

-बालों के झड़ने की समस्या भी आम है। इसका इलाज आपके घर में ही मौजूद है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज बहुत लाभकारी है। कच्चे प्याज को काटकर उसे सिर पर रगड़ने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है। इतना ही नहीं आपके सिर में नए बाल भी उगने शुरू हो जाएंगे।

-आपको बता दें कि प्याज में फाॅस्फोरिक एसिड होता है। यह हमारे खून के लिए ब्लड प्यूरीफायर का काम करता है। अगर आपको नसों में दर्द की समस्या है तो आप इसके रस को अपने दर्द वाले स्थान पर रात को लगाकर मालिश करें और सो जाएं। ऐसा लगातार एक महीना करने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

Todays Beets: