Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर आप सुबह सोकर उठने पर मुंह से आने वाली बदबू से हैं परेशान, ये हैं बड़े कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आप सुबह सोकर उठने पर मुंह से आने वाली बदबू से हैं परेशान, ये हैं बड़े कारण

नई दिल्ली। रात-भर की नींद लेने के बाद जब आप सुबह उठते हैं तो मुंह से आने वाली बदबू सबसे ज्यादा परेशान करती है। यहां यह बता दें कि ऐसे आमतौर पर सुबह सोकर उठने पर हर इंसान के मुंह से बदबू आती है लेकिन किसी-किसी के मुंह से काफी बदबू आती है। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

मुंह का सूखा होना

गौरतलब है कि मुंह से सुबह उठने पर आने वाली बदबू का सबसे बड़ा कारण मुंह का सूख जाना है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब लोग सो रहे होते हैं तो उनका मुंह एकदम सूख जाता है और यही बदबू का कारण होता है। दरअसल हमारे मुंह में मौजूद सलाइवा (लार) कीटाणुओं को खत्म करता है लेकिन सोते में ज्यादातर लोग मुंह खोले रखते हैं या फिर खर्राटे लेते हैं, जिससे मुंह सूख जाता है और कीटाणु जन्म लेते हैं। मुंह से बदबू आने का सबसे बड़ा कारण इसे ही माना जाता है। 

ये भी पढ़ें - इनफ्लुएंजा बुखार को न करें नजरअंदाज, हो सकता है हार्ट अटैक

दातों में खाना फंस जाना


यहां दूसरी बात यह है कि रात को खाते वक्त ये ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि खाने के बाद कुल्ला अच्छे से करें। आपके मुंह से बदबू आने का बड़ा कारण हो सकता है खाने के कणों का दांतों में फंसा रह जाना। चाहे आप कितनी भी तेज गंध वाली चीज खाएं, अगर उसके कण रातभर दांतों में फंसी रह गई तो वो सुबह गंदी बदबू पैदा करते हैं।

सोने से पहले चिंगम खाना

अगर आपको सोने से पहले चिंगम खाने की आदत है तो उसे छोड़ दें। विशेषज्ञों का मानना है कि चिंगम मुंह से आने वाली बदबू का एक बड़ा कारण है। अक्सर लोगों का मानना है कि चिंगम एक माउथफ्रेशनर है लेकिन उसमें पाया जाने वाला ‘एसपार्टेम’ नाम का मिठास वाला तत्व होता है जो बैक्टीरिया पैदा करता है और फिर सुबह मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में अगर आप भी सोने से पहले चिंगम खाते हैं तो उसे छोड़ दें।

 

Todays Beets: