Saturday, July 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम है आम, अपनाएं इन घरेलू उपायों को और पाएं आराम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम है आम, अपनाएं इन घरेलू उपायों को और पाएं आराम 

नई दिल्ली। बदलते मौसम दौरान सर्दी-जुकाम की समस्या आम हो जाती है। वैसे तो यह साधारण सी ही बात है लेकिन ध्यान न देने पर यह गंभीर समस्या भी पैदा कर देता है। आमतौर पर सर्दी या जुकाम होने पर हम एलोपैथिक दवाई लेते हैं। इससे कुछ देर तक तो आराम मिलता है लेकिन दवा का असर खत्म होते ही यह इंसान को फिर से अपनी गिरफ्त में ले लेता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं। गौरतलब है कि बदलते मौसम के साथ हवा में कई तरह के वायरस और अन्य विषाणुओं के फैले होने की वजह से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं।

कैसे फैलती है यह बीमारी 

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या हवा में फैले कई वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती है। जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है, तब सर्दी-जुकाम जैसी समस्या पहले सिर उठाती है। धूल, धुआं, प्रदूषण, एलर्जी, ठंडे से गरम या गरम से एकदम से ठंडे में जाना, धूप से आने के बाद ठंडी चीजें खा लेना आदि इसके प्रमुख कारण होते हैं। 

ये हैं लक्षण

गले में खराश। 

सिर दर्द। 

सांस लेने में दिक्कत। 

हल्का बुखार आना।

आंखों में जलन।

शरीर में दर्द।


क्या हैं बचाव 

-मौसम में बदलाव के साथ ही शुरू कर दें सुबह-शाम के गरारे।

-जब घर से बाहर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें।

-नाक के अंदर की सतह पर सरसों का तेल लगाएं।

-सर्दी-जुकाम के शिकार लोगों का सामान इस्तेमाल करने और सीधे-सीधे संपर्क में आने से बचें।

-आपसे किसी और को ये समस्या ना हो, इसके लिए छींकते समय अपने मुंह पर रूमाल जरूर रखें।

-धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पिएं और न ही किसी ठंडी चीज का सेवन करें। 

हल्का और सुपाच्य हो खानपान 

सर्दी-जुकाम होने पर घर में बना हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन ही करना चाहिए। खाने में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का इस्तेमाल करें। घर में अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम हो गया हो तो रसोई में रखे इलायची, लौंग, दालचीनी और तेजपत्ता का इस्तेमाल करें। गरम भोजन का उपयोग करें। पीने के लिए गुनगुने पानी का ही उपयोग करें। इस मौसम में कोल्ड ड्रिंक के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें। गले में खराश महसूस होने पर गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें आराम मिलेगा। 

Todays Beets: