Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बढ़ते वजन से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स और बिना जिम गए पाएं छरहरा बदन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बढ़ते वजन से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स और बिना जिम गए पाएं छरहरा बदन 

नई दिल्ली। आज की हमारी भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम अपने शरीर पर बहुत कम ध्यान दे पाते हैं। खाने और सोने का कोई नियत समय नहीं होने की या फिर पसंदीदा भोजन को देखकर खाने पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से हमारा वजन बढ़ता जाता है और बाद में इसे कम करने के लिए जिम में पसीना बहाना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास जिम जाने की भी समय नहीं होता है तो हम डायटिंग करना शुरू कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना जिम गए वजन को कम करने में मदद मिलेगी।

- अपने भोजन को जितना हो सके उतना चबाएं। ज्यादा चबाया हुआ भोजन जल्दी पच जाता है और वजन कम करने में सहायक है। हड़बड़ी और जल्दी-जल्दी खाने से बचें।

- एक शोध के अनुसार, लोग जितना सोते हैं, उनका उतना ही वजन कम होता है। शोध के मुताबिक, हर रात एक घंटा ज्यादा सोने से इंसान एक साल में करीब 14 पाउंड वजन कम कर लेता है। लेकिन तुरंत खा कर सो जाने की आदत से दूर रहें।

- ग्रीन टी वजन कम करने में सहायक है। सामान्य चाय में दूध और चीनी होने की वजह से कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है जिस वजह से वजन बढ़ता है।

- वजन कम करने के लिए नाश्ता कभी ना छोड़ें। नियमित रूप से तीनों समय का भोजन करें लेकिन रात में हल्की डाइट लें।


- अगर आपकी पसंदीदा ड्रेस टाइट हो गई है तो उसे अपनी आंखों के सामने रखें। इससे आपको पतले होने की प्रेरणा मिलती रहेगी।

- अगर जिम नहीं जाना चाहते तो नियमित रूप से योगा कर सकते हैं। एक शोध में भी ये सामने आया था कि जो लोग योगा करते हैं उनमें दूसरों के मुकाबले वजन घटाने की क्षमती ज्यादा होती है।

- बहुत अधिक बाजारी खाने के सेवन से दूर रहें। घर पर ही खाना बना कर खाएं और अपने भोजन को जरूरत से ज्यादा पकाने से बचें। भोजन को अधिक पकाने पर उसमें मौजूद पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इस वजह से आपकी भूख नहीं मिटती और आप ज्यादा खा लेते हैं।

 

Todays Beets: