Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों - सुशांत की ''छिछोरे'' सर्वश्रेष्ठ फिल्म , कंगना बेस्ट एक्ट्रस , धनुष-मनोज वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों - सुशांत की

नई दिल्ली । कोरोना काल के चलते पिछले 1 साल से लंबित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया । दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आज विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया। इस बार फिल्म छिछोरे को सर्वेश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया है । इस फिल्म में मुख्य अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ही थे। नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। इसके साथ ही बेस्टर एक्टर साझा रूप से मनोज बाजपेयी और धनुष को चुना गया। मनोज को 'भोंसले' और धनुष को 'असुरन' के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'पंगा' के लिए कंगना रनोट को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। 

विदित हो कि 2019 में बनी फिल्मों के लिए सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ । फीचर फ़िल्म केटेगरी में 461 और नॉन फीचर फ़िल्म केटेगरी में 220 फ़िल्मों को शामिल किया गया था। हर साल यह समारोह 3 मई को होता है , लेकिन पिछले साल कोरोना काल के चलते यह टल गया था । इस सबके बीच इसका ऐलान अब जाकर हुआ । 

इस बार 2019 में रिलीज़ हुई और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को सर्वेश्रेष्ठ फिल्म से नवाजा गया । यह फ़िल्म जीवन में कभी ना हार मानने का संदेश बेहद मनोरंजक ढंग से देती है। 

इसी क्रम में इस बार सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दो दिग्गजों को संयुक्त रूप से दिया गया । इसमें मनोज को 'भोंसले' और धनुष को 'असुरन' के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। मनोज बाजपेयी का यह तीसरा राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार है। इससे पहले उन्हें 'सत्या' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार दिया गया था। वहीं, 'पिंजर' में अभिनय के लिए मनोज बाजपेयी को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड दिया गया था। 

वहीं 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी' और 'पंगा' के लिए कंगना रनौत  को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। कंगना का यह चौथा नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड है। उन्हें 'फैशन' के लिए सबसे पहले बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड प्रदान किया गया था। इसके बाद 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था। 

 

इन सबकों को भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स- तमिल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स- हिंदी)


बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- बी प्राक (तेरी मिट्टी- केसरी)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रवींद्र (मराठी फ़िल्म- बार्दो)

बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक- सोहिनी चट्टोपाध्याय

इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फ़िल्म ऑफ़ अ डायरेक्टर- हेलेन (मलयालम), निर्देशक- मुथुकुट्टी ज़ेवियर

बेस्ट नैरेशन (नॉन फीचर फ़िल्म)- वाइल्ड कर्नाटक (अंग्रेज़ी)- सर डेविड एटनबरो

बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (नॉन फीचर फ़िल्म)- क्रांति दर्शी गुरुजी, अहेड ऑफ़ टाइम्स (हिंदी)- बिशाखज्योति

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा (स्पेशल मेंशन)- कन्नड़ सिनेमा: जगतिका सिनेमा विकास, लेखक- पीआर रामदास नायडु

मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

 

Todays Beets: