Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंजन में खराबी के चलते indigo की 84 उड़ाने रद्द, कंपनी ने सफाई में कहा- खबरें गलत

अंग्वाल संवाददाता
इंजन में खराबी के चलते indigo की 84 उड़ाने रद्द, कंपनी ने सफाई में कहा- खबरें गलत

नई दिल्ली। भारत की निजी विमान कंपनी इंडिगो के 13 हवाईजहाजों को ग्राउंड कर दिया गया है। इस कारण कंपनी को अपनी 84 नियमित उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। हालांकि कंपनी ने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है। इंडिगो का कहना है कि मीडिया में फ्लाइट कैंसिलेशन की गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा, यह खबर एकदम बिल्कुल गलत है। हमने पिछली बार इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दे दी थी। फिलहाल हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। साथ ही कहा गया कि 8 नियो एयरबसों को नॉन-एवेलेबिल्टी जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीने के लिए ग्राउंड किया गया है। यह फैसला जून में ही ले लिया गया था।

यह भी पढ़े- फिर एक भविष्यवाणी, 21 अगस्त को पूर्ण सूर्यग्रहण के बाद 7 सालों में दुनिया की 75 फीसदी आबादी ह...

 


 

 

इंजन में खराबी

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले इंडिगो की एयरबस ए 320 नियो में लगे इंजनों के खराबी आने की शिकायत आई थी। पिछले ही साल इंडिगो ने प्रैट एंड व्हाइटनी इंजनों का इस्तेमाल शुरू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में सामने आया कि एयरक्राफ्ट के टेक ऑफ करते ही इसके पहिए जाम हो जाते हैं। भारत की दो विमान कंपनी इंडिगो और गो एयर के विमानों में इन इंजनों का उपयोग किया जाता है। इस साल की शुरुआत में इसी खराबी के चलते गो एयर के दो एयरक्राफ्टों की एमरजेंसी में लैंडिग करानी पड़ी थी। डीजीसीए ने कहा है कि जब तक प्रैट एंड व्हाइटनी कंपनी के इंजन की खराबी को ठीक नहीं करती तब तक विमानों के उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े- आरबीआई के फर्जी लेटरहैड पर देते थे इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, STF ने कॉल सेंटर पर छापा मार 43 युव...

Todays Beets: