Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM योगी आदित्याथ बोले - राज्य में कांग्रेस मुक्त हुई विधानपरिषद , भाजपा की जीत पार्टी की नीतियों के चलते हुई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CM योगी आदित्याथ बोले - राज्य में कांग्रेस मुक्त हुई विधानपरिषद , भाजपा की जीत पार्टी की नीतियों के चलते हुई

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सीएम ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया । इस दौरान उन्होंने कहा - हाल में 36 विधानपरिषद सीटों पर हुए चुनावों में से 33 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है । इसके साथ ही अब सुबे की विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो गई है । इतना ही नहीं हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में भी 2 सीटों पर हम जीते । उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार लगातार किसी को दूसरी बार सत्ता मिली । भाजपा की जीत हमारी नीतियों की वजह से हुई । 

जनता - संगठन - संस्थाओं से संपर्क साधा

इस दौरान सीएम ने कहा सरकार जनता के द्वार अभियान में 18 मंडलों में 18 मंत्रियों के नेतृत्व में 72-72 घण्टे के लिए एक एक कमिश्नरी में कैम्प करके जनता, संगठनों और संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित किया । इससे जनता के मन में नया विश्वास पैदा करने का काम किया । वह बोले - हमने 100 दिनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं । इसमें तकनीक का भी बेहतर इस्तेमाल किया गया । प्रदेश में पेंशन पाने वालों के लिए ई-पेंशन योजना शुरू की । विधानसभा की कार्यवाही के लिए ई-विधान सिस्टम लागू किया गया । 

10 प्रमुख सेक्टरों पर दिया जाएगा जोर

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाया जाएगा । ऐसे में यूपी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है । ऐसे में हम 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए 10 प्रमुख सेक्टर चयनित कर उसपर कार्ययोजना के आधार पर रणनीति बनाएंगे । हमने योजना के तहत एक अधिकारी को जिम्मेदारी देकर उस सेक्टर की संभावनाओं को तलाशने और उसमें काम करने का काम आगे बढ़ाया है ।  

2017 से पहले जातिवाद, परिवारवाद, अराजकता थी सुबे की पहचान

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश जातिवाद, परिवारवाद, अराजकता के लिए जाना जाता था । केंद्र की योजनाओं को तत्कालीन राज्य सरकार ने अपनी खराब नीतियों के चलते लागू ही नहीं किया । हमने 2017 के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम किया । बेहतर कानून व्यवस्था से निवेश बढ़ा और बढ़ते निवेश की वजह से रोजगार के अवसर पैदा हुए । 

844 करोड़ की संपत्ति जब्त की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का आंकड़ा देते हुए कहा कि 100 दिनों में हमारी सरकार ने 844 करोड़ रुपये की माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति जब्त किया है । 2017 से अबतक 2925 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है । इसके साथ ही हमारी सरकार ने राज्य के कई जिलों में से अवैध पार्किंग, टैक्सी स्टैंड हटाए हैं ।

Todays Beets: