Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ FIR दर्ज , महिला के बालों पर थूका , वीडियो वायरल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ FIR दर्ज , महिला के बालों पर थूका , वीडियो वायरल 

नई दिल्ली । मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hair Stylist Jawed Habib) का गंदा व्यवहार अब उनपर भारी पड़ा । असल में अपने काम से जुड़े एक वर्कशॉप में एक महिला पूजा गुप्ता की कटिंग के दौरान उनके वालों में थूकना और उसके साथ दुर्व्यवहार करने के बाद में अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं । दरअसल महिला के सिर पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का संज्ञान लिया है । वहीं अपने को घिरा पाने पर अब जावेद हबीब माफी मांगते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके खिलाफ मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । उनके खिलाफ धारा 355 , 540IPC और आपदा प्रबंधन 56 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । 

विदित हो कि मुजफ्फरनगर के किंग विला होटल में में जावेद हबीब की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था , जिसमें आप पास के शहरों में पॉर्लर से जुड़े लोगों को बुलाया गया था । इस दौरान उन्हें कटिंग से लेकर अन्य तरह की ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी । इस वर्कशॉप में यूपी के बागपत में रहने वाली महिला , जो अपना पार्लर चलाती हैं , वह भी गई थीं। 

उन्होंने जावेद हबीब पर आरोप लगाया है कि इस वर्कशॉप में किसी को भी कोई सवाल पूछने नहीं दिया गया । न ही कुछ सिखाया गया । इससे इतर मेरे द्वारा कुछ सवाल पूछने पर मुझे चुपकरके बैठा दिया गया । 

इसी क्रम में कटिंग के बारे में कुछ बताने के लिए मुझे स्टेज पर बुलाया गया । बालों की कटिंग के बारे में बताते हुए जावेद हबीब ने बाल काटते वक्त उसके सिर पर थूका । उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर पानी की कमी हो तो आप ऐसा भी कर सकते हैं । वो ये भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इस थूक में जान है । 


इस मामले को लेकर महिला ने आपत्ति जताई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । हालांकि इस घटना का वीडियो महिला के पति ने बना लिया था , जो अब वायरल हो रहा है । इस वीडियो के सामने आने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब की इस हरकत के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है । जावेद हबीब के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है । इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को नोटिस भी जारी किया है ।

अब अपने को घिरा पाने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है । उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा - मैं अपने किए पर दिल से माफी मांगता हूं । उन्होंने अपनी वीडियो में थूकने वाली बात का जिक्र तो नहीं किया लेकिन कहा कि मेरी कुछ बातों से अगर किसी को ठोस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं ।

Todays Beets: