Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी बोले - भाजपा सांसदों के बेटे- बेटियों को टिकट नहीं मिलने का दोषी मैं हूं , परिवारवाद पर किया तंज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी बोले - भाजपा सांसदों के बेटे- बेटियों को टिकट नहीं मिलने का दोषी मैं हूं , परिवारवाद पर किया तंज

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर से देश में परिवारवाद की राजनीति को लेकर तंज कसा । सूत्रों के अनुसार , उन्होंने कहा कि भाजपा इस वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कई भाजपा सांसदों के बेटे - बेटियों को टिकट नहीं मिल पाया । उन्होंने कहा कि इन बच्चों को टिकट नहीं मिल पाने का दोषी मैं ही हूं । साथ ही उन्होंने कहा कि वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है , जिसके खिलाफ हमें खड़ा होना होगा । इसके खिलाफ लड़ना होगा । लोकतंत्र की रक्षा के लिए शुरू हुई इस जंग में पार्टी के सभी सांसदों को भी वंशवाद की इस राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा । 

शुक्रिया ....इस सबके बावजूद आप मेरे साथ हैं

पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि हमारी पार्टी परिवारवाद के मुद्दे पर दूसरे दलों के खिलाफ लड़ रहे हैं , ऐसे में हम खुद कैसे परिवारवाद के हिमायती हो सकते हैं । इसी विचारधार के तहत कई सांसदों के बच्चों को इस बार टिकट नहीं मिल पाए हैं , इसका गुनहगार में हू और अगर ये गुनाह है तो मैंने यह पाप किया है । उन्होंने बैठक में सभी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका शुक्रगुजार हूं कि इस सारे घटनाक्रम के बावजूद आप हमारे साथ हैं ।  


जहां भाजपा को कम वोट मिलें , उन जगहों को खोजें

मिली जानकारी के अनुसार , इस दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वह इस बात की पड़ताल करें कि आखिर किन किन जगहों पर भाजपा को कम वोट मिले हैं । इन क्षेत्रों में भाजपा प्रतिनिधियों को अपने काम को बताना होगा और क्षेत्र की जनता को सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया जाए । लोगों की नाराजगी पूछी जाए और उन्हें दूर करने की कोशिशें की जाएं । 

 

Todays Beets: