Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर शुरू होने वाला है ''टैरिफ वॉर'' , अडानी की एंट्री से उपभोक्ताओं को फिर मिल सकती है सस्ती सेवाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर शुरू होने वाला है

नई दिल्ली । देश में एक बार फिर से टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ी हलचल की उम्मीद जताई जा रही है । असल में अडानी समूह (Adani Group) अब टेलीकॉम सेक्टर में भी पांव में एंट्री की खबरों ने यह हलचल मचाई है । खबर है कि अडानी समूह ने शुक्रवार को आखिरी दिन 5जी स्पेक्ट्रम ( 5G Spectrum) की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है । इस सबके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अडानी समूह इस इंडस्ट्री में उतरने की तैयारी में हैं । जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर से देश की टेलीकॉम इडस्ट्री में ''टैरिफ वॉर'' की शुरुआत होगी । इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा । 

बता दें कि अडानी ग्रुप ने 8 जुलाई, 2022 को आने वाले दिनों में 5जी स्पेक्ट्रम की होने वाली नीलामी में भाग लेने के लिए टेलीकॉम विभागके पास आवेदन जमा कराया है । 8 जुलाई स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था । 

इस सबके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वर्तमान में तीनों मौजूदा टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो ( Reliance Jio), भारतीय एयरटेल ( Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया ( Vodafone Idea) के अलावा गौतम अडानी ( Gautam Adani) की अडानी ग्रुप भी अब इस 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी । 


दूरसंचार विभाग के मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम में भाग लेने वाली किसी भी नई कंपनी को यूनिफाइड लाइसेंस ( Unified License) लेना होगा जिसके जरिए देश के किसी भी भाग में एक्सेस सर्विस( Access Service), मोबाइल ( Mobile) या डाटा सर्विस ( Data Service) प्रदान करना होगा । यूनिफाइड लाइसेंस किसी भारतीय कंपनी को ही दी जाएगी ।  कोई विदेशी कंपनी यूनिफाइड लाइसेंस के लिए आवेदन करती है तो उसे देश में नई कंपनी बनाना होगा या किसी भारतीय कंपनी का अधिग्रहण करना होगा ।  

हालांकि अभी तक स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर अडानी समूह की तरह से कोई बयान जारी नहीं किया गया है , लेकिन उनकी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के फैसले ने अब इन बातों को हवा दे दी है कि आने वाले दिनों में देश में फिर से टैरिफ वार होगी । अडानी समूह के टेलीकॉम इंडस्ट्री में दाखिल होने के बाद जियो , एयरटेल समेत अन्य समूह अपने ग्राहकों को अपने साथ बांधे रखने के लिए अपनी सुविधाओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाएंगे । यह स्थिति ग्राहकों के लिए अच्छी साबित होगी ।

बहरहाल , 12 जुलाई, 2022 को इस बात का खुलासा हो जाएगा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया में कौन कौन से समूह शामिल होंगे । जबकि 26 जुलाई, 2022 से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होगी और करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम निलामी के लिए ब्लॉक पर रखा जाएगा ।

Todays Beets: