Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अच्छी खबर - थमी देश में कोरोना की दूसरी लहर , तीसरी लहर में बच्चों पर बहुत ज्यादा खतरा नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अच्छी खबर - थमी देश में कोरोना की दूसरी लहर , तीसरी लहर में बच्चों पर बहुत ज्यादा खतरा नहीं

नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर में मचे कोहराम के बाद अब मंगलवार को इसकी रफ्तार थमती नजर आ रही है । पिछले कई हफ्तों के बाद (14 अप्रैल ) अब जाकर कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख लोगों से कम आया है । मंगलवार को जारी संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटे में करीब 1लाख 97 हजार लोग  संक्रमित हुए हैं , जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 4 हजार से कम होकर 3511 आ गया है । इस सबके बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने अपने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए बहुत घातक नहीं होगी । बच्चे इससे तेजी से रिकवर कर रहे हैं । 

40 दिन बाद मिली राहत

पिछले 40 दिनों के कोरोना काल पर नजर डालें , तो मंगलवार को सही में अच्छी खबर आई है । पिछले 40 दिनों में पहली बार 2 लाख से कम मरीज सामने आए हैं । इसके साथ ही कोविड-19 के नए मामलों में कमी के साथ ही महामारी से होने वाली मौत (Coronavirus Death) के आंकड़ो में भी भारी कमी आई है । पिछले 24 घंटे में 3498 लोगों की मौत हुई है । इससे पहले 24 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 4454 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी । 

2.69 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित

भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in India) 2 करोड़ 69 लाख 47 हजार 496 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से 3 लाख 7 हजार 249 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।


देश में कोरोना के एक्टिव केस में भी आई कमीआंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 760 हो गई है । इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 25 लाख 92 हजार 487 लोगों का इलाज चल रहा है ।

आंकड़ों में.... 

24 घंटे में नए केस-  1,96,427

24 घंटे में ठीक हुए मरीज  - 3,26,850

बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 3,511 

Todays Beets: