आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपनी और अपनी कंपनी की आमदनी बढ़ाने की होड़ में लगा हुआ है। इस बीच दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर आने वाले दिग्गज ने सोशल मीडिया में एक सवाल पूछकर लोगों को चौंका दिया है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिग अमेजन के संस्थापक सदस्य जेफ बेजोस हैं। इन्होंने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि अपनी संपत्ति को कैसे दान करूं। इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया के जरिए सुझाव मांगे हैं। खास बात यह रही कि इनकी पोस्ट के कुछ ही घंटों में इन्हें हजारों सुझाव मिले हैं।
करीब 5.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक जेफ बेजोस ने ट्वीट कर लिखा मैं अभी लोगों की मदद करने पर ध्यान देना चाहता हूं, ऐसी मदद जिसकी जरूरत तुरंत और असर गहरा हो। जेफ बेजोस ने आगे लिखा, कि अगर आपके पास कोई सुझाव है तो इस ट्वीट के जरिए अपना सुझाव दें। अपना आइडिया मुझसे शेयर करें... (यदि आप को लगता है कि यह तरीका सही नहीं है तो भी मुझे बताएं।)इसमें लिखा था, "मैं लोगों की भलाई के लिए कुछ करना चाहता हूं। ये मेरे काम करने के तरीके के ठीक उलट होगा, मतलब कि ये लॉन्ग टर्म में नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में किया जाएगा जिससे कि जरूरतमंद को तुरंत फायदा मिल सके। इसके अलावे इसका असर भी लंबे वक्त तक रहे।
इसके बाद लोगो ने उन्हे बहुत सराहना दी, ट्वीट के 24 घंटे के अंदर उन्हे 15000 जवाब मिले सबके अलग अलग जवाब थे किसी ने कहा लाइब्रेरी पर पैसे खर्च करो और किसी ने कहा अमेरिका के एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को भी हेल्प करने का सुझाव दिया। कुछ लोगो ने उन्हे हेल्थ सेक्टर में भी काम करने का सुझाव दिया।