Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने लोगों से पूछा- अपनी संपत्ति कैसे दान करूं....कुछ लोगों ने ये दिए सुझाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने लोगों से पूछा- अपनी संपत्ति कैसे दान करूं....कुछ लोगों ने ये दिए सुझाव

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपनी और अपनी कंपनी की आमदनी बढ़ाने की होड़ में लगा हुआ है। इस बीच दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर आने वाले दिग्गज ने सोशल मीडिया में एक सवाल पूछकर लोगों को चौंका दिया है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि ऑनलाइन शॉपिग अमेजन के संस्थापक सदस्य जेफ बेजोस हैं। इन्होंने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि अपनी संपत्ति को कैसे दान करूं।  इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया के जरिए सुझाव मांगे हैं। खास बात यह रही कि इनकी पोस्ट के कुछ ही घंटों में इन्हें हजारों सुझाव मिले हैं। 


करीब 5.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक जेफ बेजोस ने ट्वीट कर लिखा मैं अभी लोगों की मदद करने पर ध्यान देना चाहता हूं, ऐसी मदद जिसकी जरूरत तुरंत और असर गहरा हो। जेफ बेजोस ने आगे लिखा, कि अगर आपके पास कोई सुझाव है तो इस ट्वीट के जरिए अपना सुझाव दें। अपना आइडिया मुझसे शेयर करें... (यदि आप को लगता है कि यह तरीका सही नहीं है तो भी मुझे बताएं।)इसमें लिखा था, "मैं लोगों की भलाई के लिए कुछ करना चाहता हूं। ये मेरे काम करने के तरीके के ठीक उलट होगा, मतलब कि ये लॉन्ग टर्म में नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में किया जाएगा जिससे कि जरूरतमंद को तुरंत फायदा मिल सके। इसके अलावे इसका असर भी लंबे वक्त तक रहे।

इसके बाद लोगो ने उन्हे बहुत सराहना दी, ट्वीट के 24 घंटे के अंदर उन्हे 15000 जवाब मिले सबके अलग अलग जवाब थे किसी ने कहा लाइब्रेरी पर पैसे खर्च करो और किसी ने कहा अमेरिका के एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को भी हेल्प करने का सुझाव दिया। कुछ लोगो ने उन्हे हेल्थ सेक्टर में भी काम करने का सुझाव दिया।

 

Todays Beets: