Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

घटिया निर्माण कार्य करने वाले 12 इंजीनियरों पर गिरी गाज, फर्म को किया गया ब्लैकलिस्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
घटिया निर्माण कार्य करने वाले 12 इंजीनियरों पर गिरी गाज, फर्म को किया गया ब्लैकलिस्ट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने घटिया निर्माण करने वाले इंजीनियरों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आवास विकास परिषद ने गाजियाबाद के शिखर एनक्लेव में घटिया निर्माण के मामले में 12 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही घटिया निर्माण कराने वाली फर्म को काली सूची में डालने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई घटिया निर्माण और अधिक भुगतान की शुरुआती जांच के बाद की गई है। 

गौरतलब है कि आवास आयुक्त अजय चैहान ने बताया गाजियाबाद के सेक्टर-15 में निर्माणाधीन शिखर एनक्लेव के फ्लैट खरीदारों ने निर्माण कार्य, लिफ्ट और बिजली व्यवस्था के काफी घटिया होने की शिकायतें की थीं। इसके साथ ही बिना काम किए ही फर्म मेसर्स सांई कंस्ट्रक्शन को 58.17 लाख ज्यादा भुगतान का भी आरोप था।  शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि होने  के बाद 3 अधिशासी, 4 सहायक और 5 अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। अब इन निलंबित अभियंताओं के खिलाफ जांच भी बिठाई गई है। आवास आयुक्त ने पूरे गड़बड़झाले को अंजाम देने वाले फर्म के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का विवादित बयान, कहा-कश्मीरी आजादी चाहते हैं

इन अभियंताओं पर गिरी गाज


अधिशासी अभियंता- नासिर हुसैन फाजली, राजीव कुमार और मनीष पाठक।

सहायक अभियंता- राजीव कुमार यादव, एमबी कौशिक, डीसी शुक्ल और डीआर मौर्या।

अवर अभियंता- गजेंद्र पाल सिंह, राजीव वर्मा, एसके गैरा, यूसी मिश्रा और भूपलाल। 

Todays Beets: