Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बैंक ग्राहकों को 1 सितंबर से लगेगा झटका , सेविंग अकाउंट वाले जरा खबर को पढ़ लें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बैंक ग्राहकों को 1 सितंबर से लगेगा झटका , सेविंग अकाउंट वाले जरा खबर को पढ़ लें

नई दिल्ली । अगर आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक (pnb) में है तो आपको आगामी 1 सितंबर यानी कल से एक बड़ा झटका लग सकता है । असल में अब आपको अपने बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा । आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को कम करने का फैसला किया है। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Interest-Rates-Deposit.html पर जानकारी देते हुए साझा किया है कि 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती होगी।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से अपने बैंक में बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट करने का फैसला किया है। PNB के इस फैसले का असर बैंक के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा ।

हालांकि ब्याज दरों में कटोती सिर्फ पीएनबी ने ही नहीं कि है बल्कि इससे पहले SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी । SBI ने तो सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 परसेंट कर दिया है । SBI और PNB देश के नंबर वन और नंबर टू सबसे बड़े बैंक हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं।


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने NPA और घाटे को कम करने के लिए कई बैंकों का PNB में विलय किया है।  इसी के तहत पिछले साल ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया । बैंक के विलय क बाद ग्राहकों को नया चेकबुक और पासबुक लेने को कहा गया है ।

हालांकि इन बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ बड़ौदा , केनरा बैंक , IDBI , कोटक महिंद्रा बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं। कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक तो सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 से 6 परसेंट तक ब्याज देते हैं। वहीं IDBI  बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर सालाना 3 से 3.4 परसेंट तक ब्याज देता है। केनरा बैंक भी सेविंग बैंक अकाउंट पर 2.90 परसेंट से 3.20 परसेंट और बैंक ऑफ बड़ौदा 2.75 परसेंट से 3.20 परसेंट तक ब्याज देता है ।

 

Todays Beets: