Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RBI के दिशानिर्देशों की अवहेलना कर 19 बैंक वसूल रहे आपसे SMS भेजने का शुल्क

अंग्वाल न्यूज डेस्क
RBI के दिशानिर्देशों की अवहेलना कर 19 बैंक वसूल रहे आपसे SMS भेजने का शुल्क

नई दिल्ली । अमूमन आपके पास अपने बैंक से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि की संदेश (SMS) आता है। उनकी हर बैंक ट्रांजेक्शन के लिए बैंक जो SMS भेजता है, उसकी एवज में उपभोक्ताओं से इसका शुल्क भी लेता है। अब भले ही इस छोटी सी रकम से लोगों को ज्यादा असर न पड़ता हो लेकिन लाखों लोगों से इस छोटी सी रकम लेकर बैंक वाले अपनी चांदी काट रहे हैं। बैंक यह सब तब कर रहे हैं जबकि आरबीआई के अनुसार, ग्राहकों से चार्ज लेना उनकी ओर से जारी दिशा निर्देशों के खिलाफ है। 

एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कुछ बैंक उपभोक्ताओं की ट्रांजेक्शन के बदले उन्हें जो SMS भेजते हैं उसके लिए एक शुल्क लेते हैं, जो RBI की ओर से बैंकों को जारी एडवाइजरी के खिलाफ है ।असल में RBI ने सभी बैंकों को फ्रॉड और किसी चार्ज को काटने से पहले ग्राहक को SMS के जरिए सूचित करने के लिए कहा था।


आरबीआई ने इसके लिए बैंकों को वास्तविक उपयोग के आधार पर चार्ज लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन SBI और ICICI बैंक समेत ज्यादातर बैंक इन नियमों का पालन नहीं करते।बैंकिंग कोड्स और स्टैंडर्ड्स ऑफ इंडिया के चेयरमैन एसी महाजन ने अखबार से कहा कि यह चार्ज करना आरबीआई के निर्देश का उल्लंघन है। 48 में से करीब 19 बैंक तिमाही में 15 रुपये चार्ज लगाते हैं जो टैक्स लगाने के बाद 17.7 रुपये हो जाता है।

महाजन ने बताया कि RBI के निर्देशों के मुताबिक बैंकों को डेबिट कार्ड से होने वाले सभी ट्रांजेक्शन, एटीएम से नगद निकासी, नेफ्ट और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन में बेनेफिशरी के खाते में पैसे क्रेडिट होने के बाद एसएमएस अलर्ट भेजना अनिवार्य है और यह सेवा फ्री है। इसके अलावा होने वाली ट्रांजेक्शन के लिए बैंक जो अलर्ट भेजते हैं वे सिर्फ उन के लिए शुल्क वसूल सकते हैं। 

Todays Beets: