Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुशखबरी - जल्द 2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल , भारत बायोटेक को मिली अनुमति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुशखबरी - जल्द 2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल , भारत बायोटेक को मिली अनुमति

नई दिल्ली । कोरोना काल की दूसरी लहर के बाद अब एक्सपर्ट का कहना है कि इसकी तीसरी लहर भी जल्द आएगी , जो अपनी चपेट में बच्चों को भी ले सकती है । इस सबके बाद जहां परिजन अपने बच्चों को लेकर सहम गए हैं , वहीं एक अच्छी खबर सामने आई है । असल में एक्सपर्ट कमेटी ने भारत में में 2 से 18 साल के बच्चों और किशोरों के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी , जिसे मंजूरी मिल गई है ।  यह ट्रायल AIIMS दिल्ली, AIIMS पटना और मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नागपुर में 525 विषयों पर किया जाएगा । खबर है कि आगामी 5-7 महीनों में यह वैक्सीन आ जाएगी । 

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर आने संबंधी खबरों के बाद से जहां लोग अपने बच्चों के इससे ग्रसित होने संबंधी आशंकाओं को लेकर डरे हैं , वहीं अमेरिका में बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होने के बीच भारत में भी बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने की कवायद तेज हो गई है । 


असल में ,  भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी , जिसे मंजूरी मिल गई है । ट्रायल की अनुमति मिलने के बाद भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दावा किया कि सब कुछ ठीक रहा तो 2 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन इस साल के आखिर तक आ सकती है । 

विदित हो कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था । इससे पहले सोमवार को ही अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US-FDA) ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTecch) की कोरोना वैक्सीन को इजाजत दी है. अब तक यह वैक्सीन 16 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगाई जा रही थी। कनाडा भी बच्चों की इस पहली वैक्सीन को इजाजत दे चुका है । ऐसा करने वाला दुनिया का वह पहला देश है । 

Todays Beets: