Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

न्यूनतम वेतन विधेयक को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी, चार करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को होगा फायदा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
न्यूनतम वेतन विधेयक को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी, चार करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को  होगा फायदा

नई दिल्ली।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए वेतन विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक से देश के चार करोड़ से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस विधेयक में मजदूरों से जुड़े चार कानूनों को मिलाया गया है, इससे सभी क्षेत्रों में न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें— नीतीश तो भस्मासुर निकला...बोला था हम बूढ़े हो गए, अब बच्चा लोग आगे संभालेंगे - लालू यादव

सूत्रों ने बताया कि वेतन श्रम संहिता विधेयक में न्यूनतम वेतन कानून, 1948, वेतन भुगतान कानून, 1936, बोनस भुगतान कानून, 1965, तथा समान पारितोषिक कानून, 1976, को एकजुट किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस सबंध में तैयार मसौदा विधेयक को मंजूरी दी गई। विधेयक में केंद्र को देश में सभी क्षेत्रों के लिये न्यूनतम वेतन निर्धारित करने का अधिकार देने की बात कही गई है और राज्यों को उसे बनाये रखना होगा। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा तय की ई मजदूरी को राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्र के हिसाब से बढ़ा भी सकती हैं। इस बिल को मॉनसून सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा। संसद का मॉनसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त होगा।


ये भी पढ़ें— शशिकला जेल रिश्वत मामले का खुलासा करने वाली आईपीएस अधिकारी डी रूपा को डीजीपी राव ने भेजा नोटिस

नए न्यूनतम मजदूरी मानदंड सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगा, चाहे उनका वेतन कुछ भी हो। फिलहाल केंद्र और राज्य का निर्धारित न्यूनतम वेतन उन कर्मचारियों पर लागू होता है, जिन्हें मासिक 18,000 रुपये तक वेतन मिलता है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, नए विधेयक से सभी उद्योगों के श्रमिकों के लिए एक न्यूनतम वेतन तय हो सकेगा। इसमें वो भी शामिल हो जाएंगे, जिन्हें 18,000 रुपये से अधिक सैलरी मिलती है।

 

 

Todays Beets: